PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 51वाँ मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 177 रन बनाए.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम पूरे 20 ओवर खेल कर 5 विकेट के नुक़सान पर 172 रन ही बना सकी और 5 रन से ये मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप की रेस के टॉप 5 गेंदबाज़ों के समीकरण को लेकर.

पर्पल कैप रेस में टॉप 5 में ये गेंदबाज़

FSF8SZVaIAA7hSm

मुंबई-गुजरात मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में कोई खास बदलाव नहीं आया है. बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा 16 विकेट के आँकड़े के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 17 विकेट के आँकड़े के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

इसके अलावा पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले सीनियर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ कगिसो रबाडा 17 विकेट के आँकड़े और टी नटराजन से बेहतर गेंदबाज़ी औसत के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं.

कुलदीप-चहल अपनी अपनी जगह पर बरकरार

Kuldeep

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा 19 विकेट के  आँकड़े के साथ शीर्ष पर अभी भी बने हुए हैं. वो अभी तक टूर्नामेंट में एक बार पारी में 4 विकेट और 1 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए ख़ेलने वाले कुलदीप यादव 18 विकेट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस सीज़न में उन्होंने 2 बार पारी में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

ALSO READ: 2025 में पूरी तरह बदला जाएगी भारतीय टीम, ये 11 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे तो वही यह खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 युज़वेंद्र चहल 10 40.0 240 19 15.32 291 1 1
2 कुलदीप यादव 10 36.4 220 18 17.17 309 2
3 कगिसो रबाडा 9 33.0 198 17 16.06 273 2
4 टी नटराजन 9 35.0 210 17 17.82 303
5 वनिंदु हसारांगा 11 37.0 222 16 19.00 304 1

ALSO READ: IPL2022: इन विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को खूब लगाया चुना, करोड़ो लेकर अब सिर्फ पिला रहे हैं पानी

Published on May 7, 2022 10:37 am