ऋषभ पंत

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 32 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई के बेब्रोर्न स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 115 रन बनाए। दिल्ली ने 116 रनों के टारगेट को 1 विकेट के नुकसान पर 10.3 ओवर में हासिल कर लिया। जीत के बाद ऋषभ पंत ने कोविड पर भी खुलकर बोला

ऋषभ पंत ने बताई कॉविड के बीच टीम की स्थिति

दिल्ली कैपिटल्स

 

मैच के बाद ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

“जाहिर तौर पर हमारे कैंप में डर की स्थिति थी क्योंकि सुबह हमें पता चला कि टिम (सीफर्ट) भी पॉजिटिव है। कुछ भ्रम था, घबराहट थी और अब हम क्या करने जा रहे हैं, यह महसूस हो रहा है, लेकिन हमने टीम मीटिंग में बात की और बताया कि हम किस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, बाहर से इतना शोर था कि हमने सोचा कि हम मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ज्यादातर मैं उन्हें (शॉ और वार्नर) अकेला छोड़ना पसंद करता हूं क्योंकि टीम में उनकी भूमिका को सभी जानते हैं। हम हर मैच में सुधार करना चाहेंगे और केवल यही एक चीज है जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं, परिणाम हमारे नियंत्रण में नहीं हैं लेकिन हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं। ऐसे विकेट पर मुझे लगा कि गेंद थोड़ी रुक रही है और इसलिए मैंने स्पिनरों का ज्यादा इस्तेमाल किया।”

वॉर्नर और शॉ ने पंजाब की गेंदबाजी को रौंदा

david warner

दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने महज 3.3 ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। पावरप्ले में 81 रन दोनों ने जोड़े। टीम को पहला झटका सातवें ओवर में लगा। राहुल चाहर ने शॉ को पवेलियन भेजा। 9वें ओवर में 100 रन पूरे हो गए। डेविड वॉर्नर 60 और सरफराज खान 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै आज जो भी हूं उसका श्रेय बस ऋषभ पंत को जाता है’ मैन ऑफ द मैच लेते हुए भावुक हुए कुलदीप यादव, इस खिलाड़ी के साथ शेयर किया ट्रॉफी

Published on April 21, 2022 8:39 am