IND VS AFG WIN

पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद आज भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से हुआ. भारत और अफगानिस्तान के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन अफगानिस्तान की टीम स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 272 रनों का स्कोर का ही लगा सकी, जिसे भारतीय टीम ने मात्र 35 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट गंवाकर अपने नाम कर लिया.

भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान पर बनाया दबाव

भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बिलकुल भी दबाव में नहीं दिखी, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज आईसीसी विश्व कप में अपना 7वां शतक लगाया. वहीं विराट कोहली ने अपने नाम एक और अर्द्धशतक अपने नाम दर्ज कराया.

रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे ईशान किशन भी आज लय में दिखे. ईशान किशन ने 47 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 84 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की मदद से 131 रन बनाया. कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ चौके और छक्के की मदद से 94 रन बना डाले.

वहीं विराट कोहली ने 56 गेंदों में 55 तो श्रेयस अय्यर ने 25 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने जहां अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. भारतीय बल्लेबाजों की इस शानदार पारी की बदौलत 35 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

जसप्रीत बुमराह ने भी दिखाया दम

आज भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पूरी फॉर्म में दिखे. जसप्रीत बुमराह ने आज 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.

वहीं हार्दिक पंड्या ने 2 तो शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन दिया तो वहीं रविंद्र जडेजा ने 8 ओवर में सिर्फ 38 रन दिया.

ALSO READ: 6 6 6 6 4 4 4 4 2 2 1 दिल्ली में आया रोहित शर्मा नाम का तूफान, फिर गरजे विराट कोहली तो ईशान किशन ने की चौके छक्के की बरसात, मात्र 35 ओवर में 8 विकेट से जीता भारत

Published on October 11, 2023 10:11 pm