IND VS WI 4TH T20I

आज फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमायर के अर्धशतकीय पारी की मदद से 178 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य का प्राप्त कर लिया. सीरीज अब 2-2 के बराबरी पर खड़ी है.

वेस्टइंडीज ने बनाए 20 ओवर में 178 रन

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत तेजतर्रार हुई लेकिन जल्द ही टीम विकेट भी खोने लगी. सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स 7 गेंदो में 17 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बन गए.

इसके बाद दूसरे तरफ खेल रहे ब्रैंडन किंग को भी अर्शदीप सिंह ने 18 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के कैच आउट करा दिया. बीच में शाइ होप ने 29 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज के पारी को मजबूत बनाया.

वहीं अंत में शिमरोन हेटमायर ने कमाल की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज 170 प्लस रन बना पाई. हेटमायर ने 39 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए.

कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह का चला जादू

भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे. अर्शदीप ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया. वही चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साझेदारी से जीता भारत

179 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी निभाई. जहां एक तरफ शुभमन गिल ने 47 गेंदो में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली.

वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 48 गेंदो में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रन बनाए. इस जीत की मदद से भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-2 से बराबरी कर लिया है.

ALSO READ: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान ने इस भारतीय को बनाया अपना कोच, टीम इंडिया के खिलाफ ही बनाएगा रणनीति

Published on August 12, 2023 11:40 pm