Placeholder canvas

IND vs ZIM: पहले मैच के लिए ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, इस घातक खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

by POONAM NISHAD
पहले मैच के लिए ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, इस घातक खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

IND vs ZIM ( First One Day Match) : भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) कुछ ही घंटो में जिम्बाब्वे के साथ तीन वन डे मैच की सीरीज ( Ind Vs Zim) का पहला मैच खेलने के लिए मैदान कर उतरने वाली है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की भिड़त के लिए स्क्वाड में ज्यादातर युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दे सकते हैं? आइए जानते हैं…

केएल राहुल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग

भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच तीन वन डे मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर कर शिखर धवन और केएल राहुल नजर आयेंगे। आईपीएल के बाद इंजरी से ठीक होकर लौटे कप्तान केएल राहुल एशिया कप से पहले सलामी बल्लेबाज की भूमिका में पूरी तरह से फिट होंगे और शिखर धवन टीम इंडिया के लिए मात्र वन डे फॉर्मेट में नजर आ रहें हैं। जिसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने की जिम्मेदारी इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के कंधो पर होगी।

मिडिल ऑर्डर में इस खिलाड़ी का उतरना पक्का

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) के मिडिल ऑर्डर में काफी असंतुलन देखने को मिलता है। लेकिन इन युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुभमन गिल तीसरे स्थान पर और ईशान किशन चौथे नंबर कर नजर आ सकते है। वहीं दीपक हुड्डा का प्लेइंग इलेवन में उतरना तय हैं।

दीपक हुड्डा को एशिया कप स्क्वाड में चुना गया है, इसलिए उनका मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना लगभग तय है। दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी नंबर पांच और छः का स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

ये ऑल राउंडर होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

जिम्बाब्वे के खिलाफ चुनी गई स्क्वाड में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ऑल राउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षर पटेल इस समय काफी अच्छी फॉर्म में है।

उन्होंने हाल में ही टीम इंडिया के किए अपना अभी तक का बेस्ट स्कोर टी20ए बनाया है तो अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को धराशाई किया है। वहीं शार्दुल ठाकुर निचले क्रम में लंबे लंबे शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही अपनी नकल बॉल से चकमा भी दे सकते हैं।

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड में युवा गेंदबाज जीत दिलाने के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज टीम के दो तेज गेंदबाज और स्पिन का डिपार्टमेंट चाइनामैन स्पेशलिस्ट कुलदीप यादव मुख्य तौर पर गेंदबाजी करते दिखेंगे।

Also Read : Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान 3 महीने में 3 बार होंगे आमने सामने, रोहित शर्मा के पास है टी20 विश्व कप का बदला लेने का मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारतीय संभावित प्लेइंग 11:

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

Also Read : ये भारतीय बल्लेबाज अकेले ही तोड़ सकता है पाकिस्तान का एशिया कप जीतने का सपना

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00