IND vs WI

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच सीरीज में कल दूसरा मैच एक अगस्त सोमवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8:00 बजे से बढ़ाकर रात 11:00 सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम (Werner Park) में खेला गया. इस मैच में टॉस पहले वेस्टइंडीज ने जीता और गेंदबाजी किया. बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और वेस्टइंडीज गेंदबाजो के सामने दम तोड़ते हुए नजर आये. टीम इंडिया पहली पारी में बल्ल्लेबजी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और मात्र 138 पर 2 गेंद शेष रहते  पूरी टीम ऑलआउट हो गयी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज  को मैच जीतने के लिए अंतिम 10 गेंदों पर 15 रन बनाने थे और टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओबेड मैकोय के एतिहासिक पारी के बाद कई सारे रिकार्ड्स बने और टूटे. आइये जानते आज के मैच के स्टेट्स ओए रिकार्ड्स ..

आज के मैच बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

IND VS WI

1. T20I में गोल्डन डक स्कोर करते भारतीय कप्तान

शिखर धवन बनाम श्रीलंका
रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज (WI vs IND)*

2. T20I पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी

केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे 2016

पृथ्वी शॉ बनाम श्रीलंका 2021

रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज 2022*

3. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले भारतीय बल्‍लेबाज

8 – रोहित शर्मा*

4 – केएल राहुल

3 – आशीष नेहरा

3 – वॉशिंगटन सुंदर

3 – यूसुफ पठान

4. T20I में बेस्ट बॉलिंग फिगर बनाम IND

ओबेड मैकाय

 

6/17 – ओबेड मैकोय *
4/9 – डब्ल्यू हसरंगा
4/11 – मिशेल सेंटनर

ALSO READ:WI vs IND: भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा, इन 2 खिलाड़ियों को बाहर कर इन्हें शामिल करने की उठी मांग

5.  टेस्ट खेलने वाले देशों में पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छी गेंदबाजी फिगर 

6/7 – दीपक चाहर बनाम बांगलादेश  (2019)
6/8 – अजंता मेंडिस बनाम जिम्बाब्वे (2012)
6/16 – अजंता मेंडिस बनाम ऑस्ट्रेलिया (2011)
6/17 – ओबेड मैकोय बनाम भारत  (2022)*

6. ओबेड मैकोय एक T20I मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले WI गेंदबाज बने।

7. भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े

टेस्ट – एजाज पटेल (10/119)
वनडे – मुरलीधरन (7/30)
T20I – ओबेद मैककॉय (6/17)*

8. T20I ओपनर के रूप में सर्वाधिक गोल्डन डक (शीर्ष 10 टीमें)

4 – टी दिलशान
3 – रोहित शर्मा*
3 – एरोन फिंच
3 – जेसन रॉय

ALSO READ:IND vs WI: पिSet featured imageछले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भी रवि बिश्नोई को क्यों किया गया दूसरे टी20 से बाहर, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह

Published on August 2, 2022 8:20 am