YUZVENDRA CHAHAL WORLD CUP 2023

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 33वां वनडे मैच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय टीम चार विकेट खो चुकी है। वहीं, गिल और विराट अपनी सेंचुरी पूरी करने से चूक गए।

शतक से चूके गिल और कोहली

बता दें कि भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम को पहला झटका रोहित शर्मा (4) के रुप में लगा। इसके बाद मोर्चा विराट कोहली और शुभमन गिल ने संभाला।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की विशाल साझेदारी हुई। गिल ने 92 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, किंग कोहली 88 रनों पर आउट हो गए। दोनों अपना शतक पूरा नहीं कर सके।

भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाने पहुंचे चहल

इस बीच टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका मैच का लुत्फ उठाते देखा गया। भारत के लिए 72 वनडे मैचों में 121 विकेट चटकाने वाले स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को विश्व कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच इस साल की शुरुआत में खेला था।

तब से उन्हें टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम का समर्थन करते देखा गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

IND vs SL मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

ALSO READ: IND vs SL: गिल-कोहली की 193 रनों की साझेदारी के बाद मैदान पर आया अय्यर का तूफान, श्रीलंका को मिला 358 रनों का लक्ष्य

Published on November 2, 2023 6:51 pm