Placeholder canvas

IND vs SL: ‘उन्हें मजबूर नहीं किया गया…’ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया क्यों नहीं मिला सूर्या और ईशान को वनडे में प्लेइंग 11 में मौका

by Manika Paliwal
VIKRAM RATHORE

भारतीय टीम को आज श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज का आखिरी फाइनल मुकाबला खेलना है। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले से ही दो मुकाबले जीत चुकी है। लेकिन इन सबके बीच मैच से पहले ही सवाल बार बार उठा रहा है कि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं मिली है।

वह इस बीच भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने मैच से पहले सवाल का जवाब देने की कोशिश की है उन्होंने इस दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों पर बातचीत की है।

दूसरे खिलाड़ी भी कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने तिरुवनंतपुरम में कहा है कि

“उन्हें बाहर बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जाता। मेरा मतलब है कि दूसरे भी अच्छा कर रहे हैं। खिलाड़ी के रूप में वे इसे समझते हैं और उन्हें अपने मौके का इंतजार करने की जरूरत है। वे इसके लिए तैयारी कर रहे हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और जब भी वह अवसर आता है, वे अच्छा करते हैं। वे अपने स्थान पर बने रहते हैं।”

बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम लचीले हैं

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या ईशान किशन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता है, तो विक्रम राठौर ने इस बात का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि

“फिलहाल उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम लक्ष्मी ले हैं और अगर मध्यक्रम में ईशान जैसे किसी को आजमाने की जरूरत है तो हमें यह करना पड़ सकता है। लेकिन फिलहाल हम उन्हें एक सलामी बल्लेबाज के रूप में देखते हैं।”

विक्रम राठौर ने सूर्यकुमार यादव के बारे में भी बातचीत करिए और कहा कि

“उन्हें काफी क्षमता है वह शानदार फॉर्म में हैं उनका रिजर्व में होना बहुत अच्छा है उम्मीद है कि जब समय आएगा उन्हें आप सर जरूर दिया जाएगा टीम में इस तरह के बहुमुखी खिलाड़ी का होना बहुत अच्छा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि 20 मैच पर्याप्त है अगर हम खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं तो यही वह कौन है जिस पर हमें अपना ध्यान केंद्रित करना है। “

Read More : 3 खिलाड़ी जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिलना चाहिए था भारतीय टीम में मौका

जडेजा जल्द कराएंगे अपनी वापसी

विक्रम राठौर ने निचले क्रम के बारे में बातचीत की और इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि

“अक्षर पटेल वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। हम हमेशा से जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी में भी वह क्षमता मौजूद है जहां तक ऑलराउंडरो का सवाल है मेरे पास तीन लोग हैं जो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं मुझे यकीन है कि रवींद्र जडेजा भी जल्दी वापसी करेंगे तो वही हमारे पास अक्षर वाशिंगटन सुंदर है “

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BCCI ने भारतीय टीम की करी घोषणा, महीनों बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00