Placeholder canvas

IND vs SL: “केएल राहुल का छोटा भाई है ये पता नहीं इसे क्यों मौका देते हैं” भारत की हार के बाद भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या का ये फैसला बिलकुल ही गलत साबित होता नजर आया.

श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बना डाले और भारत के सामने 207 रनों का विशाल स्कोर रखा. भारतीय गेंदबाजों ने आज बेहद खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों ने पहली ही पारी में की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के ओपनर पथुम निशांका और कुसल मेंडिस ने बेहद ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. श्रीलंका के दोनों ओपनर ने हर भारतीय गेंदबाज को निशाना बनाया. पथुम निशांका ने 33 तो कुसल मेंडिस ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली.

इसके बाद असलंका ने 19 गेंदों में 37 और कप्तान शनाका ने 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेल श्रीलंका के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया. भारत की तरफ से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

ALSO READ: “NO BALL ले लो……” अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में डाले 5 नो बॉल भड़के फैंस ने मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप

हार के बाद जमकर ट्रोल हुई भारतीय टीम

हार के बाद भारतीय टीम का जमकर मजाक बना. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में ही पवेलियन लौट गये. आज के मैच में ईशान किशन ने 2 तो शुभमन गिल ने 5 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा आज डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी भी सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने.

हार्दिक पंड्या ने भी आज निराश किया और 12 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दीपक हुड्डा भी चलते बने. हालांकि अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया, लेकिन सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद भारत की उम्मीद फिर टूट गई.

भारतीय टीम की इस उम्मीद को शिवम मावी ने थोड़े समय के लिए जरुर जगाए रखा, लेकिन 19वें ओवर में ये उम्मीद भी खत्म हो गई और भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के इस हार के बाद फैंस ने शुभमन गिल को जमकर ट्रोल किया.

ALSO READ:आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में ईशान किशन को बड़ा फायदा, बाबर आजम से आगे निकला यह बल्लेबाज

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/__elysian__14/status/1611024203712729089?s=20&t=XWovViIJYjT5IHiz5FgVhw

 

https://twitter.com/Subrajit_tulu/status/1611025499668766721?s=20&t=XWovViIJYjT5IHiz5FgVhw

https://twitter.com/Vasooli_4/status/1611027367367147524?s=20&t=XWovViIJYjT5IHiz5FgVhw

https://twitter.com/AhmadCricVlog/status/1611029885841014784?s=20&t=XWovViIJYjT5IHiz5FgVhw

https://twitter.com/Mahigoat007/status/1610987610541023234?s=20&t=XWovViIJYjT5IHiz5FgVhw