Placeholder canvas

“NO BALL ले लो……” अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में डाले 5 नो बॉल भड़के फैंस ने मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की टीम ने टाॅस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है। जहां संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका मिला तो वहीं हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिला।

अर्शदीप सिंह ने की लगातार तीन नो बाॅल

अर्शदीप सिंह ने इस मैच में वायरल फीवर से रिकवर होकर वापसी की। वें वायरल फीवर के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अर्शदीप सिंह की वापसी उनके लिए बेहद बुरी रही। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में लगातार तीन नो बाॅल गेंद फेंकी। इन नो बाॅल पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरे।

जैसे ही अर्शदीप सिंह की तीन नो बाॅल पर ट्विटर पर बाढ़ हो गई।

मोहम्मद आमिर से हुई तुलना

अर्शदीप सिंह की तीन नो बाॅल की तुलना फैंस ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से की। कई फैंस ने उन्हें भारत का मोहम्मद आमिर भी बताया।

https://twitter.com/MK_Chaudhary04/status/1610996694166142982?t=kH6hKQDgcAxVtXjycpOT8w&s=19

अर्शदीप सिंह ने तीन नो बाॅल फेंकने के साथ कई अनचाहे रिकार्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। वें अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (14 नो बाॅल) सबसे ज्यादा नो बाॅल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

वें दुनिया के साथ साथ भारत की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बाॅल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ALSO READ: “फाइनली मौका मिल ही गया यार” राहुल त्रिपाठी के डेब्यू के बाद फैंस में ख़ुशी का माहौल, लोग दे रहे बधाई

ALSO READ: “फाइनली मौका मिल ही गया यार” राहुल त्रिपाठी के डेब्यू के बाद फैंस में ख़ुशी का माहौल, लोग दे रहे बधाई