Placeholder canvas
Thursday, May 2, 2024

IND vs SA: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही डरे साउथ अफ्रीका कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को बताया खतरा

by Jayesh Tandan
भारत के खिलाफ मैच से पहले ही डरे साउथ अफ्रीका कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को बताया खतरा

भारत के खिलाफ़ साउथ अफ्रीका की टीम अपने भारतीय दौरे (IND vs SA) पर पहुंच चुकी है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों की सीरीज में जीत चाहेगी और वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर सीरीज जीतना चाहेगी। वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर दोनो टीमों के लिए ये सीरीज बेहद अहम होने वाली है।  

टेम्बा बावुमा को सता रहा गेंद स्विंग होने का डर

पहले टी20 मैच से पहले शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहा साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मीडिया से बात करते नजर आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ अफ्रीकी कप्तान ने भारत की पिचों को लेके बताया की उन्हे शुरुआत के ओवरों में होने वाली स्विंग से बचके रहना होगा। उन्होंने कहा,

“भारत में नई गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते हैं। हम साउथ अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी हैं, यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते हैं। हमे यहां सफल होने के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने से बचना होगा। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज नई गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे।”

ALSO READ: मांकडिंग पर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने तोड़ी चुप्पी, भारत का माना लोहा, दीप्ति शर्मा के लिए बोल दी ये बड़ी बात

भारत के खिलाफ करना चाहेंगे बेस्ट प्रदर्शन

टेम्बा बावुमा ने रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों को लेकर बात करी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हे बेस्ट टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को रेस्ट दिया है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह पर जिम्मेदारी बड़ी होगी।

टेम्बा बावुमा ने कहा, 

“रोहित और विराट बड़े नाम है। उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी है। आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया। हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे। हम बेस्ट टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। आप उन लोगों से टीम में काफी आत्मविश्वास और एक्स-फैक्टर लाने की उम्मीद करते हैं।”

ALSO READ: Duleep Trophy में इन 3 खिलाड़ियों ने सिर्फ खेला नहीं गर्दा मचाया, अब चयनकर्ताओं को इन्हें देना ही होगा टीम इंडिया में मौका

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00