Placeholder canvas

मांकडिंग पर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने तोड़ी चुप्पी, भारत का माना लोहा, दीप्ति शर्मा के लिए बोल दी ये बड़ी बात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हुई तीन मैच की सीरीज खतम हो चुकी है। लेकिन आखिरी मैच में हुए मांकडिंग के तहत रनआउट के चर्चे खतम नही हो रहे है। इंग्लिश खिलाड़ी चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग रन आउट के तहत आउट किया था। जिसे सही और गलत या खेल भावना के विपरीत भी बताया जा रहा है।

दीप्ति शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में इसे सोची समझी और प्लानिंग के तहत आउट करना बताया है, लेकिन अब इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट ने ट्वीट करके इस बयान को झूठा बताया है।

दीप्ति शर्मा ने कहा ये हमारी प्लानिंग का हिस्सा था

चार्लोट डीन का दीप्ति शर्मा के द्वारा मांकडिंग के तहत रन आउट के बाद भारतीय स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा

“ये हमारी प्लानिंग का एक हिस्सा था। हमने इसके बारे में पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन वो डिलीवरी से पहले ही क्रीज छोड़ती रहीं। हमने नियमों और दिशानिर्देशों का पालन किया था। हर टीम जीतना चाहती है और हम जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहते थे और झूलन गोस्वामी को अच्छी विदाई देना चाहते थे। एक टीम के तौर पर हमने हर संभव कोशिश की हमने अंपायरों को भी सूचित किया था कि वो जल्दी क्रीज छोड़ रही है, लेकिन फिर भी, वो बार-बार इसे दोहराती रहीं और फिर हम इस बारे में नहीं कर सके”।

Also Read : IND vs SA: खराब फॉर्म के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार, ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह

भारत सीरीज जीत का हकदार था: हीथर नाईट

इंग्लिश टीम की कैप्टन ने अब दीप्ति शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्लानिंग करके आउट करने वाली बात को झूठा बताया है। उन्होंने कहा किसी तरह जी कोई वार्निंग नहीं दी गई थी। इंग्लिश कप्तान में ट्वीट करते हुए लिखा,

“खेल खत्म हो गया है, चार्ली वैध रूप से आउट की गई थी। भारत इस मैच और सीरीज का विजेता बनने का हकदार था, लेकिन कोई भी चेतावनी नहीं दी गई। उन्हें देने की आवश्यकता ही नहीं है, इसलिए इससे उस आउट को कम वैध नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अगर वो रन आउट करने के निर्णय से सहज हैं, तो भारत को चेतावनियों के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की आवश्यकता महसूस नहीं करनी चाहिए” ।

Also Read : IND vs SA: खराब फॉर्म के बाद भारतीय टीम से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार, ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह