SHUBHMAN GILL TEAM INDIA

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 8 मैचों की सीरीज खेली जायेगी, जिसकी शुरुआत 10 दिसम्बर से होगी. इस सीरीज में 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज के लिए हर फ़ॉर्मेट के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हो चुकी है. आज शाम भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने हर फ़ॉर्मेट के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा की और तीनो फ़ॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग कप्तान बनाए गये हैं.

इन 3 खिलाड़ियों को मिली भारतीय टीम की कप्तानी

अजित अगरकर ने 10 दिसम्बर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए 3 अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए हैं. टेस्ट सीरीज के लिए जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं वनडे के लिए केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के कप्तान है, तो टी20 में ये जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी गई है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) को वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले ये दोनों खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ऐसे में उन्हें 1 महीने का आराम दिया गया था. अब दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

भारतीय टीम 10 दिसंबर से डरबन में टी20 सीरीज खेलेगी. 12 दिसंबर को ग्केबेरहा में दूसरा टी20 जबकि जोहानिसबर्ग में तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा.

दूसरा वनडे 19 को ग्केबेरहा में जबकि सीरीज का अंतिम वनडे पार्ल में 21 दिसंबर को होगा. सेंचुरियन में 26 दिसंबर से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा.

टेस्ट के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.

टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

वनडे के लिए भारत की टीम: 

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

Published on November 30, 2023 9:07 pm