Placeholder canvas

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए रविंद्र जडेजा, स्टैंडबाय पर रखे गए ये दो खिलाड़ी

भारत को न्यूजीलैंड दौरे के बाद तुरंत बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां भारत को पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी । हालांकि इस सीरीज से पहले इंडिया ए और बांग्लादेश के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट भी खेले जाएंगे। लेकिन इस बीच भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है।

दरअसल इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी अब पूरी तरीके से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में दो नए खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के तौर पर शामिल किया गया है।

वनडे के बाद टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए जडेजा

अपने घुटने की चोट से पूरी तरीके से उभर नहीं पाने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों के साथ-साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से भी जडेजा बाहर हो गए हैं। दरअसल चयन समिति के एक सदस्य ने इंसाइडस्पोर्ट को बताया है कि

“जडेजा टेस्ट सीरीज के लिए समय पर नहीं पहुंच पाएंगे। हम उम्मीद कर रहे थे कि वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन जडेजा को समय चाहिए। मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्हें पहले भी घुटने की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हम उनकी वापसी नहीं कराना चाहते। “

बता दें इस बारे में फिलहाल बीसीसीआई ने कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन जडेजा का टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा हैं।

Read More : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका, जानिए कौन है कप्तान

सूर्यकुमार और सौरभ कुमार स्टैंडबाय में हुए शामिल

मिली खबर के मुताबिक, सिलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव और सौरव कुमार को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा है। बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार बांग्लादेश में भारत ए टीम के साथ रहेंगे। हालांकि सूर्यकुमार यादव अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इस सीरीज के तुरंत बाद सूर्यकुमार यादव, जडेजा की गैरमौजूदगी को पूरा करने के लिए टीम में शामिल हो जाएंगे।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Read More : अर्शदीप सिंह ने किया पाकिस्तान का घमंड चूर’ बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर फैंस ने दिया गजब का रिएक्शन