Placeholder canvas

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका, जानिए कौन है कप्तान

भारतीय टीम अगले महीने से बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच खेलने वाली है। साथ ही, टेस्ट सीरीज से पहले भारत की ए टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी खेलेगी। 

चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव हैं इंडिया हैं ए का हिस्सा

इसके लिए BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने 23 नवंबर को बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को भी चुना गया है। 

बंगाल से खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव सिर्फ सीरीज के दूसरे चार दिवसीय मैच की टीम में शामिल हैं। 

इस मैच के लिए बैकअप विकेटकीपर केएस भरत को भी जगह दी गई है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को भी फिर से इंडिया ए टीम में मौका मिला है। 

इन युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका

इस सीरीज के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को भी चुना गया है। केरला के युवा बल्लेबाज रोहन कुन्नुम्मल को पहली बार इंडिया ए से बुलावा आया है। केरला के लिए खेलने वाले 24 साल के रोहन ने सिर्फ 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 96 की औसत से 769 रन ठोके हैं। इसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। 

साथ ही, अंडर 19 क्रिकेट से अपनी पहचान बनाने वाले यशस्वी जायसवाल और अंडर 19 विश्व विजेता कप्तान यश ढुल को भी मौका दिया गया है। इस सीरीज का पहला मैच 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेला जाएगा और दूसरा चार दिवसीय मैच 6 से 9 दिसंबर तक सिलहट में खेला जाएगा।

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए रवींद्र जडेजा और यश दयाल, न्यूजीलैंड दौरे से भी इन 2 खिलाड़ियों को बुलाया गया वापस

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुम्मल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (विकेटकीपर)

ALSO READ: ICC T20 RANKINGS: सूर्यकुमार यादव की बादशाहत कायम, विराट कोहली को हुआ नुकसान, हसरंगा बने नंबर 1 गेंदबाज