Placeholder canvas

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले आई बड़ी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है पहला टी20 मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच गुरुवार को टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट की हार के बाद भारत आगामी मैच में उतर रहा है। हालांकि, भारतीय टीम बदलाव के साथ इस सीरीज में खेलती नज़र आएगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है।

उम्मीद है कि सूर्या ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप फाइनल में मिली शिकस्त का बदला लेने में कामयाब होंगे। इस मैच से पहले बारिश का अंदेशा जताया गया है। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या दर्शकों को पूरे मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा या नहीं?

क्या कहती है मौसम रिपोर्ट?

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मैच के दिन यहां का मौसम साफ रहेगा। हालांकि, मैच के वक्त हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदा-बांदी का अंदेशा जताया गया है।

डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में तापमान 63% आर्द्रता के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है।

कैसी रहेगी पिच?

वहीं, बात करें इस स्टेडियम की पिच की तो यहां स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को सहायता मिलती है। पिछले 10 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 132 रहा है। वहीं, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी टीमों ने अधिकतर मैच जीते हैं।

ऐसे में सूर्या टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स 18 पर होगी। वहीं, जियो सिनेमा पर आप फ्री में इन मैचों का ऑनलाइनल आनंद ले सकते हैं।

IND vs AUS सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान),  ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगलिस, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा।

ALSO READ: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, 4 खिलाड़ी हुए बाहर