Placeholder canvas

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने मचाया कोहराम तो खुशी में पत्नी कर गई ये काम, लीक हुआ वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 5वां लीग मैच सोमवार को खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन कर मेहमानों के खिलाफ 52 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में केएल राहुल और विराट कोहली ने अहम योगदान दिया। दोनों की महत्वपूर्ण साझेदारी के दमपर भारत अपना पहला मुकाबला जीतने में कामयाब रहा।

कोहली-राहुल की आतिशी साझेदारी

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के तहत खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में विराट कोहली और केएल राहुल संकटमोचक साबित हुए। दोनों ने 165 रन की अहम पार्टनरशिप निभाकर टीम इंडिया को संकट से उबारा और 6 विकेट से जीत दिलाई। हालांकि, दोनों बल्लेबाज अपना शतक पूरा करने से चूक गए।

इस मुकाबले में केएल राहुल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने विराट कोहली  के साथ मिलकर 165 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से 3 रनों से चूक गए। इस दौरान केएल राहुल ने 115 गेंदों का सामना किया और 97 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में उनके बल्ले से 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। भारत ने ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया।

पति की उपलब्धि पर पत्नी ने जताई खुशी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में केएल राहुल के विस्फोटक प्रदर्शन पर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने पति की शानदार पारी पर अपने इंस्टा हैंडल से एक पुरानी रील साझा की।

इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘अब तक सबसे बेस्ट आदमी।’ बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी केएल राहुल की तारीफ की। उन्होंने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की और तिरंगे लगाया।

शतक जड़ने  से चूके राहुल

गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पहला मैच जीतकर वनडे विश्व कप 2023 में अपनी शुरुआत जीत के साथ की है। भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 97 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इसमें उनका साथ विराट कोहली ने दिया जिन्होंने 85 रनों की पारी खेली।

केएल राहुल ने टीम इंडिया को ये मुकाबला छक्का लगाकर जिताया। हालांकि, वह शतक से चूक गए। वह शतक पूरा करना चाहते थे लेकिन जब गेंद सीधे बल्ले पर आई तो वह खुद अपनी जगह पर बैठ गए और गेंद को स्टैंड्स में जाते देखने लगे।

ALSO READ:ODI World Cup 2023: विराट-गिल नहीं इस विस्फोटक खिलाड़ी के फैन हैं इयोन मॉर्गन, कहा वो चला तो भारत का विश्व कप जीतना तय!