Placeholder canvas

ICC WWC 2022: दीप्ति शर्मा की नो बॉल ने बुमराह की दिलाई याद, भड़के फैन्स ने मीम्स के जरिये याद किये पुराने जख्म

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Indian Women Cricket Team) ने ICC महिला विश्व कप 2022 में अपने अंतिम लीग मैच में हार के साथ बाहर हो गई है। साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम के इस मैच में रोमांच अंतिम गेंद पर बना रहा, मैच में अंतिम गेंद पर साउथ अफ्रीका टीम भारतीय टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया।

अब ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टिडनेस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में आखिरी तीन गेंदों के खेल में काफी रोमांच रहा। जिसमे डाली गई एक गेंद पर सारा मुकाबला ही पलट गया। उसके बाद इस विषय में बहुत सारे मीम की आंधी सोशल मीडिया कर आ गई है। जानिए किस तरह लोगों ने जसप्रीत बुमराह और दीप्ति शर्मा की कि बराबरी…

मैच में हार के साथ ICC वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम

INDW

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ( Mithali Raj ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। जिसके बाद भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों में अच्छी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। इस बल्लेबाजी में स्मृति मधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज में अच्छी बल्लेबाजी की। जिसके बाद टीम इंडिया 274 रन तक पहुंच है। अब गेंदबाजों की बारी थी। उन्हें साउथ अफ्रीका टीम के विकेट गिराकर भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक ले जाना था।

भारतीय टीम ने रन आउट के जरिए साउथ अफ्रीका का पहला विकेट आसानी से अपने नाम किया। लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाज खिलाड़ी अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। साउथ अफ्रीका टीम में साझेदारी करके मैच को बहुत पास में ले गए। जिसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की।

No Ball ने मुकाबला पलट दिया

INDW SAW

दीप्ति शर्मा भारतीय पारी का अंतिम ओवर डालने के लिए क्रीज पर आई। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की। लेकिन अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज खिलाड़ी को आउट कराया। लेकिन ये नो बॉल ही गए। दीप्ति शर्मा का पैर लाइन के पीछे नहीं था। जिसके बाद भारतीय टीम के पास निराशा रह गई। इस गेंद पर विकेट के समय एक बॉल पर 3 तीन को गुजारिश अब दो गेंद में दो रन चाहिए थे। मैदान पर खिलाड़ी के आउट होने पर रन नही गिना जाना चाहिए, वो पूरा नहीं हुआ था। इस बात और मिताली राज और अंपायर के बीच बातचीत भी हुई। लेकिन 2 गेंदों पर 2 रन की तरकार के बाद मुकाबला साउथ अफ्रीका के पक्ष में चला गया।

मैच के तुरंत बाद शुरू हो गया मीम का सिलसिला

https://twitter.com/omrajguru/status/1508011970191978503

https://twitter.com/aayusht1802/status/1508003874069639173

https://twitter.com/imprabhu_1195/status/1508005650986532867

https://twitter.com/crickonia/status/1508003141228597251

ALSO READ:ICC Women’s World Cup 2022: दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने इन खिलाड़ियों को दिया सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का श्रेय