ICC T20 WORLD CUP 2024 TEAM INDIA

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच जल्द ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा होनी है. बीसीसीआई (BCCI) कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर 15 खिलाड़ियों को अमेरिका का टिकट थमा सकती है. 3 हफ्ते के अंदर की भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया जाएगा और जिन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा वो भारत को विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) जीताने के लिए अमेरिका रवाना होंगी.

ऐसे में वो कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्हें बीसीसीआई नजरअंदाज कर सकती है. आइए नजर डालते हैं, उन खिलाड़ियों पर जिन्हें बीसीसीआई आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

1. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल का टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेलना मुश्किल है. केएल राहुल वनडे और टेस्ट के तो बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 में उनका स्ट्राइक रेट हमेशा ही रोड़ा बनता है ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

2.श्रेयस अय्यर

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी केएल राहुल की तरह वनडे और टेस्ट के बेहतर बल्लेबाज माने जाते हैं. हालांकि टी20 में उनका हाल भी केएल राहुल की तरह ही है. पिछले साल हुए आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर को मौका मिला था और उन्होंने रन भी बनाए थे.

इस दौरान उन्होंने 3 शतकीय पारी खेली थी, लेकिन टी20 में उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. नंबर 4 पर भारत के पास सूर्यकुमार यादव जैसा घातक बल्लेबाज मौजूद है, जिसके होते हुए श्रेयस अय्यर को मौका मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

3.ईशान किशन

भारत के पास ऋषभ पंत, संजू सैमसन समेत कई विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं, जो ईशान किशन पर इस दौरान भारी पड़ेंगे. ईशान किशन ने भारत को कई मैच जरुर जिताए हैं, लेकिन इस समय उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में मौका मिलना मुश्किल है. ईशान किशन ने अभी हाल ही में घरेलू क्रिकेट न खेलकर बीसीसीआई से पंगा ले लिया है.

बीसीसीआई के बार-बार कहने के बावजूद भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया और इसी वजह से उन्हें बीसीसीआई टीम से बाहर रख रही है, ऐसे में ये मुश्किल ही है कि अजित अगरकर उन्हें भारतीय टीम में मौका देंगे.

4. मोहम्मद सिराज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ये तेज गेंदबाज इस समय फॉर्म में नहीं है. यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था.

दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंटस का युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव बड़े-बड़े बल्लेबाजों के स्टंप बिखेर रहा है. ऐसे में मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज की जगह मयंक यादव का आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) खेलना तय है.

ALSO READ: आईपीएल 2024 प्लेऑफ की 4 टीमें हुईं फाइनल, इन 6 टीमों का आईपीएल से बाहर होना तय, 1 मैच हारते ही बाहर होगी ये टीम

Published on April 17, 2024 4:54 pm