Placeholder canvas

इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप में जगह न देकर चयनकर्ताओं ने की बड़ी गलती, इंडिया ए के लिए लगा रहा रनों का अंबार

Team India (IND vs SA): इंडियन क्रिकेट टीम आज यानी 28 सितंबर से आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) से पहले आखिरी टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने की शुरुआत करते वाली है। इस टी20 सीरीज में विश्व कप स्क्वाड के खिलाड़ी शामिल हैं।

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होगी। जहां भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। टीम इंडिया की स्क्वाड में इस खिलाड़ी की न चुनकर काफी बड़ी गलती कर दी है। यहां तक कि ये खिलाड़ी स्टैंडबाई में भी नहीं है।

टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है इस खिलाड़ी का न होना

भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी टी20 विश्वकप स्क्वाड में ऑल राउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का शामिल न होना टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय काफी अच्छी फॉर्म में है। भले ही उन्हें तेज गेंदबाज ऑल राउंडर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन अंत में आकर वो अच्छे शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं।

शार्दुल ठाकुर को एशिया कप में भी टीम में जगह नहीं दी गई थी। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में वो कमी साफ नज़र आ रही थी। अब जब टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। तब उनकी कमी टीम को मुश्किल में डाल सकती है।

टीम इंडिया को दे सकते थे अच्छा बैलेंस

जिस टीम में जितने बेहतरीन ऑल राउंडर होते हैं। वो टीम उतनी ने महबूत होती है। लेकिन सेलेक्टर्स ने इस बार टीम चयन में शामिल नहीं किया।

हार्दिक पंड्या के तौर पर प्लेइंग इलेवन में एक अच्छा ऑल राउंडर विकल्प मौजूद है, लेकिन अगर टीम में शार्दुल ठाकुर मौजूद होते तो वो टीम को अच्छा बैलेंस दिला सकते थे। अपनी नकल गेंद के कारण चर्चा में रहे शार्दुल ठाकुर बल्ले से भी काफी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

Also Read: IND vs SA: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही डरे साउथ अफ्रीका कप्तान, इन 2 खिलाड़ियों को बताया खतरा

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Also Read: IND vs SA: केएल राहुल प्रेम में पड़कर रोहित शर्मा बर्बाद कर रहे हैं इस युवा खिलाड़ी का करियर, हर मैच में बना रहा रन