वॉर्म अप मैच का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किससे होगा मुकाबला
वॉर्म अप मैच का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब, कहां और किससे होगा मुकाबला

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आगमी आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) जोकि अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है। ये विश्व कप विश्व में 16 बेहतरीन टीम के मध्य खेला जाएगा। आईसीसी के इस इवेंट के लिए शेड्यूल से लेकर सभी टीम की स्क्वाड भी सामने आ चुकी है, जिसके बाद अब टीम के वॉर्म अप मैच का शेड्यूल भी सामने आया है। इसके सभी मैच मेलबर्न और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल के बीच बंटे मैचों के साथ पहले दौर की टीमें 10 से 13 अक्टूबर के बीच अपना अभ्यास मैच खेलेंगी, जिसके बाद सुपर 12 राउंड में डायरेक्ट खेलने के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में अपना अभ्यास मैच खेलेंगी।

पहला अभ्यास मैच होगा 10 अक्टूबर को

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का पहला अभ्यास मैच 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में खेला जाने वाला है। जोकि वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला जाएगा, जिसके बाद स्कॉटलैंड फिर नीदरलैंड और श्रीलंका जिम्बाब्वे से खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला और एकमात्र अभ्यास मैच 17 अक्टूबर को गाबा में भारतीय टीम के साथ खेला जाएगा, जिसके महज दो दिन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ वॉर्म अप मैच खेलेगी।

आईसीसी के अनुसार वार्म-अप मैचों का आधिकारिक टी 20 अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं होगा। मुख्य टूर्नामेंट 16 अक्टूबर को नामीबिया और श्रीलंका के बीच जिलॉन्ग में शुरू होंगे।

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 वार्म-अप मैच शेड्यूल

10 अक्टूबर – वेस्ट इंडीज बनाम यूएई, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे

10 अक्टूबर – स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे

10 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

11 अक्टूबर – नामीबिया बनाम आयरलैंड, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

12 अक्टूबर – वेस्ट इंडीज बनाम नीदरलैंड, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

13 अक्टूबर – जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे

13 अक्टूबर – श्रीलंका बनाम आयरलैंड, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे

13 अक्टूबर – स्कॉटलैंड बनाम यूएई, एमसीजी, शाम 7:00 बजे

Also Read : IND Vs SA, 1st T20I Live Streaming: भारत-अफ्रीका सीरीज देखने के लिए अब नहीं देना होगा पैसा, जानिए कब, कहां और कैसे FREE में देख सकते हैं LIVE

17 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, द गाबा, दोपहर 2:00 बजे

17 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, दोपहर 2:00 बजे

17 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, द गाबा, शाम 6:00 बजे

17 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे

19 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, द गाबा, दोपहर 1:00 बजे

19 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे

19 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम भारत, द गाबा, शाम 6:00 बजे

Also Read : IND vs SA: रोहित शर्मा ने सीरीज जीतने के लिए अंतिम वक़्त पर चली ऐसी चाल, अफ्रीका खेमे में मच गई हलचल

Published on September 28, 2022 1:06 pm