Placeholder canvas

ICC T20 WC: थकान का रोना रोने पर BCCI ने बुमराह और बॉलिंग कोच को लताड़ा, बोला- IPL क्यों खेले ? हमने सारी सुविधाए दी

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खराब प्रदर्शन का चौतरफा आलोचना हो रही हैं. साथ में BCCI पर भी उंगली उठ रही है लेकिन अब जब बुमराह के बाद बॉलिंग कोच भरत अरुण ने ख़राब प्रदर्शन के पीछे थकावट और आईपीएल को दोष दे रहे और टी20 में बिना गैप के खेले गए मुकाबले पर आये बयानों पर BCCI भड़क गयी है. BCCI ने इनके बयानों पर ऐतराज जताया है. दोनों के बयानों के बाद लताड़ लगाते हुए कहा कि अगर ऐसा था तो इन्हें IPL नहीं खेलना चाहिए था. IPL खेलने के लिए किसी ने इन्हें मजबूर थोड़े ना किया था.

गेंदबाजी कोच ने आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया

भरत अरुण

बता दें ग्रुप स्टेज मैच में ही लगतार दो हार के बाद टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया था. तब से आईपीएल से हुई थकान के बारे में चर्चा हो रही हैं. कोच भरत अरुण ने कहा, ” 6 महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि पिछले IPL के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद से खिलाड़ी घर नहीं गए हैं. वे 6 महीने से बायो-बबल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है. IPL और T20 वर्ल्ड कप के बीच एक छोटा सा ब्रेक खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हो सकता था.’

ALSO READ: ICC T20 WC: स्कॉटलैंड की टीम पहुंची पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम, फिर कुछ ऐसा किया पाकिस्तान की टीम ने, देखें वीडियो

BCCI ने दिया करारा जवाब

T20 World Cup 2021 BCCI lashed out at Bumrah and 1200x675 1

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने InsideSport को बताया कि,

जहां तक बायोबबल से होने वाली थकान की बात है, तो किसी भी खिलाड़ी को IPL खेलने के लिए मजबूर नहीं किया गया था. अगर विराट और बुमराह को लगता था कि वर्ल्ड कप ज्यादा महत्वपूर्ण है तो उन्हें IPL नहीं खेलना चाहिए था. BCCI ने उन्हें सारी सुविधाएं दे रखी थी. उनके साथ उनकी फैमिली भी थी. कोरोना के चलते हम सब मुश्किल दौर से गुजरे हैं.”

ALSO READ: ICC T20 WC : टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन पर बोले बॉलिंग कोच, IPL को माना जिम्मेदार, बताया कहा हुई गलती