AKSHAY KUMAR DELHI CAPITALS

कैसे Akshay Kumar ने Delhi Capitals को डूबने से बचाया? पूर्व BCCI मैनेजर ने किया बड़ा खुलासासाल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुआ था तब दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करती थी. शुरूआती सालों में दिल्ली की टीम सितारों से सजी हुई थी. टीम में वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, तिलकरत्ने दिलशान और एबीडी जैसे गुणवत्तापूर्ण बल्लेबाज थे.

वहीं टीम में तेज गेंदबाज के रूप में ग्लेन मैक्ग्रा और मोहम्मद आसिफ जैसे बेहतरीन गेंदबाज थे. उस वक्त दिल्ली की टीम एक वित्तीय संकट में फंसी थी तब उसे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (AKSHAY KUMAR) ने बचाया. आइए पढ़ते हैं पूरी कहानी.

दिल्ली डेयरडेविल्स का अनुबंध रद्द होने समय आ गया था

दरअसल बीसीसीआई के महाप्रबंधक अमृत माथुर ने अपनी आत्मकथा लिखी है. माथुर ने लिखा कि,

‘अक्षय ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ प्रमोशनल फिल्में शूट Delhi Daredevils करने, मीट एंड ग्रीट इवेंट्स में शामिल होने और कॉर्पोरेट इवेंट्स में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तीन साल का करार किया. कोटला एक्ट (उन्होंने साहसी स्टंट किए) के अलावा कुछ भी नहीं हुआ क्योंकि डीडी को पता नहीं था कि उनका लाभ कैसे लेना है. सीजन के अंत में गंभीर वित्तीय घाटे के कारण डीडी ने अनुबंध रद्द करने या फिर से बातचीत करने का फैसला किया.’

झिझकते हुए अक्षय से बोली यह बात

माथुर ने आगे लिखा कि,

‘शॉट के बाद, हम उनकी वैनिटी वैन में लौट आए और मैंने बहुत झिझकते हुए, अपनी यात्रा का कारण बताया और डीडी की वित्तीय परेशानियों को उनके सामने रखा. कोई बात नहीं जी, उन्होंने (AKSHAY KUMAR) सहानुभूतिपूर्ण तरीके से कहा. अगर यह काम नहीं कर रहा है, तो चलिए बंद करते हैं. यह मुझे लगा कि मैंने उसे ठीक से नहीं सुना.’

अक्षय कुमार ने अंतिम में सबकुछ स्पष्ट किया

माथुर ने लिखा कि,

‘मुझे भ्रमित देखकर उन्होंने (AKSHAY KUMAR) धीरे से स्पष्ट किया कि ‘इसको (कॉन्ट्रैक्ट) खत्म कर देते हैं. जब मैंने कॉन्टैक्ट की कड़ी शर्तों के बारे में सोचा तो उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि ‘कोई बात नहीं, मैं वकील को बोल दूंगा.’

ALSO READ: World Cup 2023: भारत में वर्ल्ड कप से पहले वनडे सीरीज का ऐलान, 10 साल में पहली बार होगा इस देश का दौरा करेगी टीम

Published on August 18, 2023 2:09 pm