केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात
केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

GT vs KKR: आईपीएल में शनिवार को हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से मात दी. इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम ने कप्तान की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. हालांकि इस रोमांचक जीत के बाद भी कप्तान हार्दिक खुश नज़र नहीं आए हैं.

बल्लेबाजों से निराश दिखे हार्दिक

इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शरुआत खराब रही और शुभमन गिल पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद हार्दिक ने मैदान में आकर पारी को संभाला और साहा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं सका और गुजरात की टीम 20 ओवर में सिर्फ 156 रन ही बना सकी. मैच के बाद कप्तान ने कहा कि,

“ईमानदारी से कहूं तो हम गेम को खत्म करने में काफ़ी बढ़िया रहे हैं. हमारे सभी खिलाड़ियों ने अहम मौक़ों पर बढ़िया खेल दिखाया है. उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैच से पहले मैं पूरी तरह से फ़िट हो जाऊंगा. आज के मैच में हमने 15-20 रन कम बनाए. अंतिम के ओवरों में हमने काफ़ी कम रन बनाए. हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, मैच को हमारे पासे में ला दिया.”

ALSO READ:GT vs KKR: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार

हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों की अहम पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक के अलावा रिद्धिमान साहा ने 25 और डेविड मिलर ने 27 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अगर गेंदबाजों की बात करें, तो मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ गुजरात की टीम एक बार फिर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई है.

ALSO READ: IPL 2022 SRHvsRCB: ‘उसका विकेट लेकर बहुत मजा आया…”विराट कोहली नहीं इस बल्लेबाज के विकेट को मार्को जानसेन ने बताया बेहद खास

Published on April 24, 2022 10:36 am