Placeholder canvas

Gold Price: खुशखबरी! शादियों के सीजन से पहले आधा हुआ सोने का भाव, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला गोल्ड

Gold Price: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी सोना सस्ता हो रहा है तो कभी महंगा हो रहा है। हाल ही में यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण सोना और चांदी काफी महंगा हो गया थी। जिससे सोना खरीददार काफी मायूस थे। लेकिन अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त यह आपके लिए बेहद खास खबर है। 24 कैरेट सोना 53,140 रुपये पर खुला है। वहीं 22 कैरेट सोना 48,680 रुपये मे बेची जा रही है। आज 24 कैरेट और 22 कैरेट के सोने के भाव में 1820 रुपया की बढ़त दर्ज की गई है। अगर 1 दिन पहले की कीमत की बात करे तो कल 24 कैरेट सोना 53,600 रुपये मे था । वहीं 22 कैरेट सोना 49,090 रुपये मे था।

जाने इन शहरों के लेटेस्ट रेट

Gold Price

आइए जानते हैं भारत के इन मेट्रो शहरों के सोने की कीमत क्या है किस भाव पर सोना बिक रहा है।चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट 55,100 रुपये है वहीं 22 कैरेट सोना 50,508 रुपये बेचा जा रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 54,330 रुपए, वहीं 22 कैरेट सोना 49,800 रुपये सोना बेचा जा रहा है।

मुंबई मैं 24 कैरेट सोना 54,330 रुपए हैं वहीं 22 कैरेट सोना 49,800 रुपए हैं ।कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 54,330 रुपये । वही 22 कैरेट सोने का भाव 49,800 रुपये है।भुवनेश्वर में, 24 कैरेट सोने की कीमत 54,330 रुपये है। वही 22 कैरेट सोना 49,800 रुपये मे बेचा जा रहा है।

ALSO READ: उन्मुक्त चंद से लेकर कोरी एंडरसन तक इन खिलाड़ियों के साथ तैयार हुई अमेरिका टीम की प्लेइंग XI, देखें खिलाड़ियों का नाम

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

updated gold price

अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आप हॉल मार्क जरूर देख लें तभी आप सोना खरीदें। सोने की क्वालिटी पर जरूर ध्यान दें तभी आप सोना खरीद पाएंगे। हॉल मार्क सोने की सरकारी गारंटी है । इस हॉलमार्क को भारत की एक मात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

इस हॉल मार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। इसके अलावा अगर आप सोने की कीमत घर बैठे जाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है आप इस नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं।8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

Read More-Gold PRICE: यूक्रेन और रूस की जंग के बीच सस्ता सोना खरीदने का है ये आखिरी मौका, आसमान छूने वाली है कीमत, जानिए भाव