Placeholder canvas

धोनी के आगे कैसे धुधली हो गयी दिनेश कार्तिक का करियर, खुद कार्तिक ने किया खुलासा, कहा-‘हम दोनों ने साथ में करियर शुरू किया लेकिन..’

भारत के दो विकेटकीपर बल्लेबाजों ने एक साथ अपना क्रिकेट करियर शुरू किया लेकिन एक ने अपने खेल से विश्व क्रिकेट में धाक जमा ली तो दूसरे को जीवन भर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. यहां हम बात कर रहे हैं महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की और दिनेश कार्तिक की.

दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना करियर एक साथ शुरू किया था. सवाल यह है कि कैसे माही इतने बड़े बल्लेबाज बन गए और दिनेश कार्तिक का करियर बहुत साधारण रह सका. इस सवाल का जवाब खुद दिनेश कार्तिक ने एक पॉडकास्ट के दौरान दिया है.

धोनी से तुलना करते हुए दिनेश कार्तिक ने

आरसीबी द्वारा एक पॉडकास्ट किया जाता है. चूंकि दिनेश कार्तिक आरसीबी टीम के हिस्सा हैं तो ऐसे में उनको भी पॉडकास्ट में बुलाया गया. पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जब माही का ज़िक्र छिड़ा तब दिनेश कार्तिक ने बड़े साफ दिल से कहा कि,

‘धोनी और मैंने इंडिया ए के लिए एक साथ खेलना शुरू किया था. लेकिन मुझे पहले चुना गया और बाद में महेंद्र सिंह धोनी को. तब धोनी मेनिया था और मुझे इस बात का कोई पछतावा नही है. महेंद्र सिंह धोनी ने हर मौके का फायदा उठाया और अपने प्रदर्शन से नम्बर वन विकेटकीपर बल्लेबाज और जनता का हीरो बन गए.’

ALSO READ:विराट कोहली की कप्तानी के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, शानदार प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ता नहीं दे रहे टीम इंडिया में मौका

कैसा रहा माही और कार्तिक का करियर

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में 350 एकदिवसीय मैच खेला जिसमे उन्होंने 50 की शानदार औसत से 10 हजार से अधिक रन बनाया. टेस्ट क्रिकेट में माही ने नाम 90 टेस्ट में 4876 रन दर्ज हैं. टी-20 क्रिकेट में भी माही के नाम डेढ़ हजार से ज्यादा रन हैं.

वही अगर हम बात करे दिनेश कार्तिक की तो दिनेश कार्तिक ने अबतक भारत के लिए 94 एकदिवसीय मैच खेला है जिसमे उन्होंने 30 की औसत से 1752 रन बनाया है. वही टेस्ट क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट में सिर्फ 1000 रन बनाया है.

ALSO READ:सौरव गांगुली ने चुना उन सुपर स्टार खिलाड़ियों के नाम, जो करेंगे IPL पर राज, शुभमन गिल नहीं इन खिलाड़ियों को किया शामिल