Daryl Mitchell pressconfrensss

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) को पहले टी20 मैच में 21 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से डेरिल मिशेल को जीत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खिलाड़ी ने मैच का हीरो चुने जाने पर कहा कि खेल में योगदान देना अच्छा है, जो खेल जीतने में मदद करता है। टीम इंडिया के इस पहले टी20 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। जिसके साथ अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।

Daryl Mitchell बोले स्पिन के खिलाफ अच्छा है मैदान

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ महज 30 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर डेरिल मिशेल ने प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) अपने नाम किया है। खिलाड़ी में आतिशी पारी खेली। 196 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए खिलाड़ी ने 3 चौके और 5 छक्के लगा दिए। जिसके बाद उन्होंने कहा

“स्कोर में योगदान देना अच्छा है जो हमें गेम जीतने में मदद करता है। मुझे लगा कि अंत में लड़कों ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह काफी खास थी। बाकी टी20 सीरीज में कुछ लय हासिल करना अच्छा है। जो लोग जल्दी गए उन्होंने कहा कि स्पिन के खिलाफ मुश्किल प्रकृति के कारण यह काफी मुश्किल था”।

Also Read: IND vs NZ, STATS: हार के बावजूद आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, वाशिंगटन सुंदर ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

ये मेरा काम था कि साझेदारी बनाऊं: Daryl Mitchell

भारतीय क्रिकेट टीम की हार की वजह बल्लेबाजी रही। सलामी बल्लेबाज आउट होने और तीसरे नंबर पर जीरो होने के बाद टीम साझेदारी नहीं बना सकी। लेकिन विरोधी टीम के प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि

“यह मेरा काम था कि मैं एक साझेदारी बनाऊं और फिर कॉनवे के जाने के बाद जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लूं। मेरे लिए यह वास्तव में मौजूद होना और वास्तव में स्पष्ट होना है, जितना संभव हो सके इसे सरल रखना और मेरे कौशल पर भरोसा करना, टी20 क्रिकेट में हर बार ऐसा नहीं होता है, लेकिन यह हमेशा अच्छा होता है जब आप बीच में कुछ आउट करते हैं”।

Also Read: क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना ने चुनी IPL की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान

Published on January 28, 2023 10:26 am