Placeholder canvas

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान Mitchell Santner ने बताई हार्दिक पंड्या की वो गलती जिसकी वजह से भारत को करना पड़ा हार का सामना

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( Team India) को तीन मैच की टी20 सीरीज ( IND VS NZ) के पहले टी20 मैच में 21 रन के बड़े अंतर से जीत मिली है। इस जीत के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने पावरप्ले को जीत के वजहों में से एक बताया। भारतीय क्रिकेट टीम इस हार के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।

Mitchell Santner में हमें 170 भी सेफ नहीं लग ही थे

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner)  ने मैच में जीत के बाद कहा कि शामिल लोगों के लिए ये एक झटके जैसा था। विकेट दूसरी पारी में काफी तेजी से घुमा, लेकिन ये एक अच्छा मैच था। मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा

“इसमें शामिल सभी लोगों के लिए यह थोड़ा झटका देने वाला था, कि यह दूसरी पारी में कितना घूमा। लेकिन यह एक शानदार खेल था और अंत में यह काफी कड़ा था, हमने एकदिवसीय श्रृंखला में बहुत सारे रन देखें और गेंद को थोड़ा और स्पिन करते हुए देखना अच्छा लगा। मुझे नहीं लगता कि हम कभी भी सुरक्षित थे, 170 के आसपास डेरिल के साथ कुछ ओवर हिट करना अच्छा था और उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, हमें पता था कि हमें 180 की उम्मीद थी”।

Also Read: IND vs NZ, STATS: हार के बावजूद आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, वाशिंगटन सुंदर ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

पावरप्ले और ओस को लेकर कही बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम में पावरप्ले ने विकेट चटकाने और ओस पर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा

“पावरप्ले में कुछ विकेट चटकाना अच्छा था और हमारे पास था वनडे में ऐसा करने में परेशानी हुई। टॉस के समय हम गेंदबाजी करने जा रहे थे क्योंकि हम जानते हैं कि यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी अच्छा होता है, विशेषकर ओस के साथ। हमेशा यही चुनौती होती है (कप्तान द्वारा खुद का इस्तेमाल करने पर)। आप आसान ओवर और इस तरह की चीजें करते हुए नहीं दिखना चाहते। हम जानते थे कि यह पावरप्ले में घूम रहा था और एक को आउट करना अच्छा था”।

Also Read: IND vs NZ 3rd ODI: गिल ने झुकाया सिर, तो भावुक दिखें रोहित, ख़ुशी से झूम उठे कोहली, शतक जड़ने गिल सेलिब्रेशन हुआ वायरल, देखें