Placeholder canvas

CSK vs MI: कौन हैं मिस्ट्री स्पिनर राघव गोयल? मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के खिलाफ चुना, अबतक फर्स्ट क्लास डेब्यू भी नहीं हुआ

राघव गोयल: आईपीएल का 49 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। टॉस जीतकर जहां धोनी ने पहले गेंदबाजी चुनी है, तो वहीं मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। इस मुकाबले से पहले मुंबई की टीम में दो बदलाव किए। रोहित ने अपने खेमे में दो विस्फोटक खिलाडियों को एंटी दी हैं।

चेन्नई के खिलाफ मुंबई की टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बाधाओं खेलते हुए 22 साल के मिस्ट्री स्पिनर राघव गोयल को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बता दें इस खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली है टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की जानकारी साझा की थी।

घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं राघव

दरअसल राघव की गिनती बेहद किफायती गेंदबाजों में की जाती है। वह सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं। इतना ही नहीं राघव बाएं हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैं और साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान देते हैं। उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास डेब्यु नहीं किया है, लेकिन उससे पहले ही उन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिल गया है।

दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे महीश तीक्षणा और दीपक चाहर।
इम्पेक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।
इम्पेक्ट प्लेयर : कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल, विष्णु विनोद

Read More : “ये मैच फीस का जुर्माना कौन सी सजा है, उसे तुरंत आईपीएल से बैन कर देना चाहिए” विराट-गंभीर की लड़ाई देख भड़के सुनील गावस्कर