JADEJA AND DHONI RIFT

रवींद्र जडेजा के लिए यूं तो यह आईपीएल बहुत सफल रहा था. लेकिन सीजन के दौरान ऐसे कुछ क्षण आए, जिससे यह लगा कि रविंद्र जडेजा समस्या का सामना कर रहे हैं. पहला क्षण वह था जब दर्शक जडेजा के आउट होने की कामना कर रहे थे, ताकि वह धोनी को खेलता देख सकें.

वहीं दूसरा क्षण तब था जब धोनी, जडेजा को मैदान पर लगातार समझाते नजर आ रहे थे. यह भी कहा जा रहा था कि रविंद्र जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के बीच विवाद चल रहा है. अब इन सभी विवादों पर चेन्नई के सीईओ ने जवाब दिया है.

काशी विश्वनाथन ने जडेजा और धोनी विवाद की बताई वजह

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने जडेजा को लेकर यह कहा कि,

‘जडेजा को यह पता था कि उनके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं. जब भी वह मैदान पर आते हैं या आने वाले होते हैं यह दर्शकों का अपना तरीका है धोनी का स्वागत करने का. जडेजा को हो सकता है इससे बुरा लगा होगा. किसी भी खिलाड़ी पर ऐसी स्थिति में प्रेशर आ सकता है, लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर कोई शिकायत नहीं कि पर ट्वीट किए. यह खेल में चलता रहता है.’

ड्रेसिंग रूम का माहौल बना रहा शानदार~ काशी विश्वनाथन

आगे बोलते हुए काशी विश्वनाथन ने कहा कि,

‘आखिरी मुकाबले के बाद ऑनलाइन कई वीडियोज आए, जिसमें ऐसा दिख रहा था कि मैं जडेजा से कुछ बात कर रहा था. उसे जैसा दिखाया गया वैसा नहीं था. मैं मैच को लेकर उनसे बात कर रहा था और कोई बात नहीं थी. हर कोई जानता है कि टीम का माहौल, ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार है. किसी को कोई दिक्कत नहीं है. वह धोनी का बहुत सम्मान भी करते हैं. फाइनल में भी मैच जिताने के बाद उन्होंने धोनी को टाइटल डेडिकेट किया था.’

आईपीएल जीतने के बाद धोनी ने सभी खिलाड़ियों के सामने कही थी ये बात

गुजरात टाइटंस को हराने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने ड्रेसिंग रूम में क्या कहा इसके बारे में बात करते हुए काशी विश्वनाथन ने कहा कि,

‘देखिए पांचवां टाइटल आ गया. उन्होंने इसके बाद रवींद्र जडेजा की तारीफ की और उनके आत्मविश्वास को भी सराहा. अहमदाबाद जडेजा के लिए होम ग्राउंड जैसा था. यह काफी सुकून भरा पल था.’

ALSO READ: भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ सकता है भारी, ICC लगा सकती है पूरी टीम पर 2 साल का बैन! 

Published on June 23, 2023 10:52 am