Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X: लोगों को गाड़ियों का बहुत शौक होता है लोग टू व्हीलर से लेकर 4 व्हीलर तक खरीदने में कतई परहेज नहीं करते। वह अपनी पसंद के हिसाब से अपनी गाड़ियों को खरीदते हैं। ऐसे में लोग बेस्ट माइलेज वाली बाइक्स को खरीदना बहुत पसंद करते हैं। जिसमें तमाम टू व्हीलर सेगमेंट मौजूद होते हैं। हंड्रेड CC से लेकर 125cc इंजन वाले सबसे ज्यादा है।

बजाज ऑटो की बजाज ct110 एक्स + रफ एंड टफ डिजाइन में बनी होती है।Bajaj CT 110X कुछ ज्यादा माइलेज के साथ ही साथ कम कीमत के लिए बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में आज हमको आपको आसान फाइनेंस प्लांट डिटेल से बताएंगे।

Bajaj CT 110X टॉप मॉडल है बहुत आरामदायक

बता दें कि Bajaj CT 110X बाइक सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट्स है। जो टॉप वैरीएंट में शुमार इसकी स्टार्टिंग रेट 67, 3322 रुपए है। वहीं अब इसकी कीमत बढ़कर 81586 हो गई है। फाइनेंस प्लान बजाज सीटी 100 10x का  बजाज सीटी 110 एक्स बाइक 81 हजार रुपए में आ रहा है।

अगर आपको इसके प्लान के साथ को खरीदना है। तो सिर्फ आपको ₹8000 की जरूरत पड़ेगी जिस पर आप इसको ऑनलाइन डाउन पेमेंट पर ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से 9. 7 प्रतिशत के वार्षिक ब्याज के साथ ले सकते हैं।

ALSO READ:Driving License New Rule: ड्राइविंग लाइसेंस वाले ध्यान दें, 1 जनवरी से बदल गये हैं ये नियम, 33 साल बाद सरकार ने किया है बदलाव

बजाज ct110 एक्स टॉप मॉडल लोगों को है बहुत पसंद

बता दें कि बजाज की गाड़ी लोगों की पहली पसंद है और आप इसको डाउन पेमेंट पर सिर्फ ₹8000 जमा करके ले सकते हैं और 3 साल तक किसकी किसको मंथली जमा कर सकते हैं। यह बहुत अच्छा माइलेज देता है और यह स्ट्रोक इंजन  8. 6 पीएस और 9. 1 एमएम का पीक जनरेट करता है। इसके साथ में चार स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं बहुत अच्छा माइलेज देता है।

बजाज CT 110X बाइक का बेहद शानदार माइलेज होता है। जो जिसकी कैपसीटि के साथ अपनी अपनी परफॉर्मन्स शो करता है। इस बजाज की गाड़ियों का बहुत अच्छा माइलेज होता है।

ALSO READ: Bullet 350 की 1986 में बस इतनी थी कीमत, वायरल हो रहा बिल, पैसे जान हर कोई हैरान