BABAR AZAM POST MATCH ICC WORLD CUP 2023

पाकिस्तान अपना अंतिम मैच आज इंग्लैंड से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलेगी. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाना है तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों के बड़े अंतर से हराना होगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी खिलिडियों की जमकर क्लास लगाई.

मेरा नम्बर सबके पास है~ बाबर आजम

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब अख्तर और मोइन अली ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा था कि बाबर आजम के पास लीडरशिप क्वॉलिटी नही है. इस पर जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा कि,

‘टीवी पर राय देना बहुत आसान होता है. अगर कोई मुझे सलाह देना चाहता है तो उनका स्वागत है और वह मुझे सीधे फोन कर सकते हैं. मेरा नंबर उन सभी के पास है.’

शोएब मलिक ने कही थी ये बात

शोएब मलिक ने ‘द पवेलियन’ में कहा था कि,

‘बाबर बल्लेबाजी का बादशाह है, लेकिन कप्तानी में ऐसा नहीं है. जिस व्यक्ति की सबसे अधिक जिम्मेदारी बनती है वह कप्तान है.’

वहीं दूसरी तरफ मोइन अली ने कहा था कि,

‘बाबर को भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से सीख लेनी चाहिए जो कप्तानी छोड़ने के बाद अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर लगा रहे हैं.’

बाबर आजम ने कहा मैं दबाव में नहीं हूं

बाबर आज़म ने कहा कि,

‘मैं पिछले तीन वर्षों से अपनी टीम की कप्तानी कर रहा हूं और मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया. बात केवल इतनी है कि मुझे विश्व कप में जिस तरह का प्रदर्शन करना चाहिए था वैसे नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए लोग बोल रहे हैं कि मैं दबाव में हूं.’

दबाव का कारण कप्तानी नही है

बाबर आजम ने कहा,

‘मैं नहीं मानता की कप्तानी के कारण मैं किसी तरह के दबाव में हूं या किसी तरह से भिन्न महसूस कर रहा हूं. मैं क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर अपना शत प्रतिशत योगदान देता हूं. मैं इस बारे में सोचता हूं कि मुझे किस तरह से रन बनाने चाहिए और अपनी टीम को जीत दिलानी चाहिए.’

ALSO READ: नीदरलैंड मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा ने इन 2 खिलाड़ियों को किया बाहर

Published on November 11, 2023 1:19 pm