Placeholder canvas

‘सिर्फ 3 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया को कैसे धुल चटा रही टीम इंडिया’ खुद रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया 2 बड़ी वजह

Ind vs Aus 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच चल रही बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया था.

वही दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों टेस्ट 3 दिन के अंदर ही हार गई थी. अब इसके पीछे क्या कारण है, इसको रविचंद्रन अश्विन ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर एक्सप्लेन किया है.

क्या बताया रविचंद्रन अश्विन ने

रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि उनसे फ्लाइट में एक शख्स ने पूछा कि आपने 3 दिन में ही दिल्ली टेस्ट क्यों खत्म कर दिया? इसके जवाब में रविचंद्रन अश्विन ने उस व्यक्ति से कहा,

‘देखिए दो चीजें आजकल बदल गई हैं. एक तो खिलाड़ियों की मानसिकता. वे फिलहाल तेज रफ्तार से खेलना चाहते हैं. उनकी कोशिश जल्दी से रन बनाना होती है. इन दिनों क्रिकेटर वक्त लेकर रन बनाना नहीं चाहते. हालांकि केवल इसी वजह से हमें खेलने के दोनों तरीकों की तुलना नहीं करनी चाहिए. ना ही जज करना चाहिए कि कौन बेहतर है. हमें कभी भी पीढ़ियों की एक दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए. दूसरा, ये दोनों मैच 3 दिन में खत्म नहीं होने चाहिए थे.’

ALSO READ:टी20 विश्व कप हारने के बाद अब भारतीय महिला टीम में होगी सफाई, इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री

ररविचंद्रन अश्विन ने भारत शीर्ष खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन विश्व के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक है. हाल में हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. रविचंद्रन अश्विन की सबसे बड़ी खासियत है उनका हरफनमौला प्रदर्शन. अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट में 449 विकेट चटकाए हैं. उनके बैट से 3043 रन भी निकले हैं. वह 5 शतक और 13 अर्धशतक ठोक चुके हैं. अश्विन अगर अपने फुल फाॅर्म में रहे तो वह ऑस्ट्रेलिया का खेल बिगाड़ सकते हैं.

ALSO READ:सेमीफाइनल हार के बाद भारतीय महिला टीम पर भड़कीं पूर्व कप्तान, फिटनेस पर उठाए सवाल; कहा BCCI को कठोर फैसला लेना होगा…