अश्विन के साथ रनआउट विवाद पर पहली बार बोले रियान पराग, कहा- 'मैंने तो उनको सिर्फ घूरा था..'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वा सीजन खत्म हो चुका है। इसी साल आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर खिताब भी जीत लिया है। राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag)  इस साल अपने खेल के लिए नहीं बल्कि विवाद के लिए सुर्खियों में बने रहें।

रियान पराग का हर्षल पटेल (Harshal Patel) के साथ विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। इसी के साथ अपनी टीम के खिलाड़ी आर अश्विन के साथ रनआउट को लेकर काफी गुस्सा दिखाया था। अब युवा खिलाड़ी ने रविचंद्रन अश्विन के साथ हुआ रनआउट में अपने गुस्से में शब्दों में बदल दिया है। जानिए क्या है पूरी बात..

रियान पराग ने अपने सीनियर खिलाड़ी अश्विन पर दिखाया गुस्सा

राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग ने इस साल आईपीएल में मात्र एक अर्धशतक लगाया है। लेकिन इसके अलावा वो अपने विवादों को लेकर चर्चाएं रहें। जिसपर फैंस ने उन्हें ट्रॉल भी किया है। रियान पराग के साथ हर्षल पटेल का विवाद काफी चर्चा में रहा था। जिसके बाद अपने ही टीम के सीनियर खिलाड़ी दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के ऊपर एक मैच में रनआउट होने के बाद गुस्से में मैदान से बाहर उन्हें घूरते हुए आय थे। इसी मैच में फील्डिंग के दौरान साथी युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल पर भी चिल्लाते हुए नजर आय थे।

Also Read : ‘अभी तुम बच्चे हो बच्चे की तरह रहो..’ इस वजह से हर्षल पटेल और रियान पराग में मारपीट की आ गयी थी नौबत, सिराज ने लगाया था झगड़ा

अब रियान पराग ने रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए रनआउट में अपना गुस्सा शब्दों से  प्रकट किया है। रियान पराग ने जिक्र किया कि अगर रनआउट की जगह पर कोई पुछल्ला बल्लेबाज होता तब शायद समझ आता लेकिन वो दौड़े नहीं। जिसके बाद रियान पराग रनआउट हो गए थे। रियान पराग ने कहा,

“अगर रविचंद्रन अश्विन किसी पुछल्ले बल्लेबाज के साथ उस समय बैटिंग कर रहे होते और तब ऐसा करते, तो मुझे इस बारे में कुछ समझ में भी आता। उन्हें वहां दौड़ना चाहिए था अगर उस समय मैं दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहा था। मैं उस समय बिल्कुल हैरान था, मैंने उन्हें बस उन्हें एक बार घूर कर देखा और वापस डग आउट लौट आया”।

अश्विन ने रियान पराग को बोला SORRY

RaviChandran-Ashwin-PC

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद जेंटलमैन गेम में एक उदाहरण प्रस्तुत किया। रियान पराग ने बताया कि मैच के बाद अश्विन ने उन्हें सारी बोला था। रियान पराग ने कहा,

” रविचंद्रन अश्विन मैच के बाद में मेरे पास आए थे उन्होंने रनआउट के लिए मुझसे सॉरी कहा क्योंकि वह उस ( रनआउट) समय कुछ सोच रहे थे और इसी वजह के चलते नहीं दौड़े थे। सभी ने उन्हें कुछ ऐसे बना दिया कि मैंने अश्विन को डेथ स्ट्रेस दिया”।

Also Read : IND vs SA: रवि शास्त्री ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI, IPL के सबसे धाकड़ खिलाड़ी को किया बाहर

Published on June 6, 2022 10:43 pm