Placeholder canvas

“जा रहा है तो जा मैंने भी नहीं रोका…” आशीष नेहरा ने बताई अंदर की बात, इस वजह से हार्दिक पंड्या ने छोड़ा गुजरात टाइटंस

Ashish Nehra on Hardik Pandya IPL2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिन रह गये हैं. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही सभी टीमों ने अपने आप को ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है. सभी टीमों ने अपने ट्रेनिंग कैम्प भी शुरू कर दिए हैं. इन टीमों के कैम्प के साथ भारतीय और विदेशी खिलाड़ी अब धीरे-धीरे जुड़ना शुरू कर चुके हैं.

इसी बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गुजरात टाइटंस छोड़ने को लेकर बात की है. आशीष नेहरा ने बताया ऐसा क्या हुआ जो हार्दिक पंड्या को उन्होंने रोकने की कोशिस नही की.

Hardik Pandya ने इस वजह से थामा मुंबई इंडियंस का दामन

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया. ये आईपीएल गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंटस का पहला आईपीएल था. टीम का कप्तान बनते ही हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता कर दे दी. इसके बाद दूसरे आईपीएल में उनकी टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन वहां रोमांचक मैच में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर मुंबई इंडियंस से जुड़ गये हैं. दरअसल मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की पहली फ्रेंचाइजी है, जिसके लिए उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. ऐसे में जब अंबानी की टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को दोबारा मुंबई इंडियंस में शामिल होने का न्योता दिया, तो ये भारतीय आलराउंडर मना नहीं कर सका.

आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आईपीएल शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मोहम्मद शमी को लेकर कहा,

‘किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ना होता है. हार्दिक पंड्या और (चोटिल) मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं होता है. लेकिन इससे सीख मिलती है और इसी तरह से टीम आगे बढ़ती है. मैंने हार्दिक को टीम में बने रहने के लिए कभी मनाने की कोशिश नहीं की. आप जितना अधिक खेलते हो उतना आपको अनुभव मिलता है. अगर वह किसी अन्य टीम में जाते तो मैं उन्हें रोकता. वह यहां दो साल तक खेले, लेकिन वह ऐसी टीम में वापस जा रहे थे, जिसके लिए वह 5-6 साल तक खेले थे.’

ALSO READ: आईपीएल 2024 से पहले इन 5 टीमों को लगा बड़ा झटका, खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ, देखें अपडेटेड स्क्वाड

आशीष नेहरा ने शुभमन गिल के तारीफों के बांधे पूल

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गुजरात छोड़ने के बाद टीम ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया है, जिसे लेकर आशीष नेहरा ने कहा कि

‘एक कप्तान के रूप में मैं देखना चाहता हूं कि वह कैसे काम करता है और केवल मैं ही नहीं पूरा भारत यह देखना चाहता है, क्योंकि वह इसी तरह का खिलाड़ी है. वह तीनों प्रारूप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है, इसलिए एक फ्रेंचाइजी के रूप में हम उसे एक कप्तान के बजाय एक इंसान के रूप में बेहतर बनने में मदद करना चाहेंगे.’

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का उदाहरण देते हुए आशीष नेहरा ने कहा कि

‘हार्दिक के गुजरात टाइटंस से जुड़ने से पहले उन्हें किसी टीम की कप्तानी करने का अनुभव नहीं था. आईपीएल में 10 टीम खेलती हैं और आपको नए कप्तान देखने को मिलेंगे. श्रेयस अय्यर और यहां तक की नितीश राणा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की. यह देखना होगा कि कौन खिलाड़ी कप्तान के रूप में आगे बढ़ता है.’

ALSO READ: IPL 2024: लोकसभा चुनाव का ऐलान होते, IPL 2024 का बदला शेड्यूल! Jay Shah ने किया साफ़, बताया किस देश में खेले जायेंगे बाकी मैच