Placeholder canvas

‘6,6,6,4,4…’ भारत को मिला युवराज सिंह की तरह दूसरा आलराउंडर, अर्जुन तेंदुलकर ने सिर्फ इतने गेंदों में ठोक डाले 47 रन

by Mayank Tripathi
ARJUN TENDULKAR SMAT

भारतीय फैंस के मनोरंजन में कोई कमी ना हो इसका पूरा इंतजाम बीसीसीआई ने कर लिया है। एक तरफ भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है, तो दूसरी तरफ घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023  खेला जा रहा है।

इस घरेलू टूर्नामेंट के एक मुकाबले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने विस्फोटक प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। जल्द ही वह टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

मैदान पर आया अर्जुन तेंदुलकर का तूफान

बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के एक मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने आक्रामक प्रदर्शन किया। गोवा और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए 47 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने 36 गेंदों का सामना किया और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 3 छक्के जड़े।

इसके अलावा युवा खिलाड़ी ने गेंदबाजी में बी अपना जौहर दिखाया। उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 1 विकेट हासिल किया। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है।

4 विकेट से जीता सौराष्ट्र

बात करें मुकाबले की तो गोआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रनों का स्कोर तैयार किया। इस दौरान ईशान गडेकर ने 40 रनों की आक्रामक पारी खेली।  वहीं, सुय्यश प्रभुदेसाई ने 45 रनों की धुआंधार पारी खेली।

उन्होंने 140.62 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए और 4 विकेट से ये मैच जीत लिया।

अर्जुन तेंदुलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। सचिन तेंदुलकर के बेटे ने अपने अब तक के करियर में 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट और 223 रन बनाए।

वहीं, 9 लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने 20 टी20 मुकाबलों में 26 विकेट और 98 रन बनाए हैं।

ALSO READ: विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल हार के बाद फूट-फूटकर रोये थे महेंद्र सिंह धोनी? अब खुद पूर्व कप्तान ने बताई सच्चाई

You may also like

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00