Placeholder canvas

IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, केकेआर का सबसे बड़ा मैच विनर है चोटिल, जानिए कौन लेगा उसकी जगह!

IPL 2022 (KKR vs PBKS)- आज यानि 1 अप्रैल को आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और पंजाब किंग्स( Punjab Kings) की टीमें आमने सामने होगी. आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों की नजर जीत पर होगी.

पंजाब के लिए जीत अपने विजय रथ को बरकरार रखने के लिए जरूरी होगा तो कोलकाता के लिए जीत का मतलब विजय पथ पर वापसी करना होगा, लेकिन इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सबसे बड़ी चिंता Andre Russell की फिटनेस है. ऐसे में कोलकाता के कप्तान श्रेयस के लिए ये चिंता का सबब बना होगा कि आज के प्लेइंग 11 में वो किस नए खिलाड़ी पर भरोसा कर सकते हैं?

Andre Russell आरसीबी के खिलाफ हुए थे इंजर्ड

रसेल

आज केकेआर अपना तीसरा मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब के विरुद्ध खेलेगा, कोलकाता ने अपने दो मैच में 1 बार जीत तो 1 बार हार का सामना किया है. केकेआर अब तीसरा मैच हर हाल में अपने नाम करना चाहेगा, लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आंद्रे रसेल Andre Russell की जगह कप्तान श्रेयस अय्यर और मैनेजमेंट किसको खिला सकते हैं?

दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ केकेआर के दूसरे मुकाबले में Andre Russell को चोट लग गई थी. आरसीबी के खिलाफ बाउंड्री पर डाइव लगाते समय रसेल के कंधे में दर्द होने लगा था, जिसके बाद रसेल को अगर आराम दिया जाता है तो कोलकाता की परेशानियां बढ़ सकती हैं. हालांकि उनकी जगह मोहम्‍मद नबी को टीम में मौका मिल सकता है. केकेआर के खेमें में और भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर कप्तान श्रेयस भरोसा कर सकते हैं और उन्हें आजमा सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022 KKRvsPBKS Match 8: पिछले मैच में मिली हार के बाद केकेआर की टीम में होंगे ये बदलाव? इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं श्रेयस अय्यर

केकेआर में मैच विनर खिलाड़ियों की नहीं है कोई कमी

KKR

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, अभिजीत तोमर

ALSO READ: IPL 2022: मैच से पहले PUNJAB KINGS में अचानक हुई सबसे घातक बल्लेबाज की एंट्री, विरोधियो में मची खलबली

आज इन 11 को श्रेयस अय्यर दे सकते हैं मौका

श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल/मोहम्मद नबी/चमिका करुणारत्‍ने , सैम बिलिंग्स, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती