MS DHONI

भारत के अनुभवी और बहुत ही टैलेंटड स्पिनर अमित मिश्रा लंबे समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है. उन्होंने अपना अंतिम मैच साल 2017 में खेला था. अमित मिश्रा आईपीएल लीजेंड है. उन्होंने आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट लिया है. चूंकि अमित मिश्रा 40 साल के ऊपर के हो गए तो लोग उनके संन्यास की बात कर रहे है. लेकिन अमित मिश्रा के तरफ से यह साफ कर लिया गया है कि वह अभी और खेलना चाहते हैं.

क्या कहा है अमित मिश्रा ने

अमित मिश्रा ने इस बार के घरेल क्रिकेट में भाग लिया था और अच्छा फिटनेस दिखाते हुए अपने टीम का कार्य भार भी उठाया था. 40 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. अमित मिश्रा ने कहा,

‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू सीजन में मेरे प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. मुझे उम्मीद है कि नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी (आईपीएल नीलामी) से जुडूंगा.’

ALSO READ:IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में फिर दिखेगा नया कप्तान, टीम का हुआ ऐलान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

हर फाॅर्मेट में लेग स्पिनर प्रभावी

अमित मिश्रा ने कहा,

‘लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है, बल्कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी है. आईपीएल को ही देख लीजिए. मैं और युजवेंद्र चहल इसके दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं, तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनरों को अधिक मौके मिलने चाहिए.’

भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का मानना ​​है कि देश में लेग स्पिनरों की कोई कमी नहीं है और उनमें से कई ऐसे हैं, जो निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है. उन्होंने यहां एक सीजन में उभरते हुए लेग स्पिनरों के साथ समय बिताने के बाद कहा, ‘पहले लोगों को लगता था कि टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ लेग स्पिन की उपयोगिता कम हो रही है, लेकिन वे पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं.’

ALSO READ:IPL 2023 MINI AUCTION: किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे, किन और कितने खिलाड़ियों को खरीदने की है जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स

Published on December 20, 2022 9:53 am