Placeholder canvas

महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त अंबाती रायडू का खुलासा, आईपीएल 2024 में धोनी नहीं होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान

Ambati Rayudu on MS Dhoni, Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने में अब बस चंद दिन ही बाकी रह गये हैं. आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई में खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट का शुरुआत 22 मार्च से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जायेगा.

Ambati Rayudu ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर किया बड़ा दावा

आईपीएल 2024 के पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने एक बड़ा दावा किया है. अंबाती रायडू ने दावा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल 2024 के बीच में ही CSK की कप्तानी छोड़ देंगे.

स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने दावा करते हुए कहा कि महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शुरुआती कुछ मैचों के बाद ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के करीबी माने जाने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा,

‘धोनी अगर आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला करते हैं, तो चेन्नई टीम के लिए परिवर्तन लाने वाला दौर होगा. लेकिन अगर वे आगे भी खेलना चाहते हैं, तो वे किसी और को कप्तान बना ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में आगे खेल सकते हैं.’

अंबाती रायडू ने आगे कहा,

‘मैं व्यक्तिगत रूप से चाहूंगा कि वह एक कप्तान के रूप में देखे जाएं.’

वहीं महेंद्र सिंह धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर बात करते हुए CSK के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि

‘धोनी भाई के बारे में आप कभी नहीं जानते, लेकिन उन्हें जानने के बाद और पिछले कुछ सीज़न में जो हुआ है, मुझे उस पर संदेह है. वह खुद को ऊपरी क्रम में प्रमोट करेंगे, लेकिन शीर्ष क्रम में नहीं. कॉनवे के चोटिल होने के बाद वे किसी युवा खिलाड़ी को प्रमोट कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि अपनी बल्लेबाजी से वह खुद को एक या दो बार ऊपर प्रमोट कर सकते हैं.’

ALSO READ: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स में हुई तूफानी बल्लेबाज की एंट्री! 29 गेंदों में जड़ चुका है शतक

आईपीएल 2024 के सभी मैचों में महेंद्र सिंह धोनी होंगे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2024 में उपस्थिति पर बात करते हुए कहा कि

‘धोनी भाई के बारे में आप कभी नहीं जानते, लेकिन उन्हें जानने के बाद और पिछले कुछ सीज़न में जो हुआ है, मुझे उस पर संदेह है। वह खुद को ऊपरी क्रम में प्रमोट करेंगे, लेकिन शीर्ष क्रम में नहीं. कॉनवे के चोटिल होने के बाद वे किसी युवा खिलाड़ी को प्रमोट कर सकते हैं. मुझे यकीन है कि अपनी बल्लेबाजी से वह खुद को एक या दो बार ऊपर प्रमोट कर सकते हैं.’

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सफलता के रहस्य को बताते हुए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने इस प्रेस रूम में कहा कि

‘वह टीम और खिलाड़ियों को देखते हैं कि वे कैसे चल रहे हैं, कौन तैयार है कौन तैयार नहीं है, फिर वह चुपचाप अपने 12-13 खिलाड़ियों को भर देते हैं और उन्हें पूरे सीजन के लिए स्थिर रखते हैं.’

ALSO READ: आईपीएल 2024 में सरफराज खान की होगी वाइल्डकार्ड एंट्री, इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएगा भारत का ब्रेडमैन