TEAM INDIA SA

Team India for T20 WC 2024: भारतीय टीम (Team India) को 11 जनवरी से अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस 16 सदस्यीय टीम में 14 महीने बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) की टी20 टीम में वापसी हुई है, तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul) समेत 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है. ऐसे में इन 5 खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.

आइए नजर डालते हैं कौन से हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्हें बीसीसीआई (BCCI) टी20 विश्व कप 2024 से नजरअंदाज कर सकती है.

1.ईशान किशन (Ishan Kishan), Team India

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को मौका नहीं दिया है. ईशान किशन के जगह चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन और जितेश शर्मा पर भरोसा जताया है, ऐसे में अगर संजू सैमसन इस मौके को लपक लेते हैं, तो ईशान किशन का टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कटना तय है.

2.केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल ने चोट से वापसी के बाद से ही लगातार शानदार खेल दिखाया है, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस दिग्गज खिलाड़ी को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 टीम में जगह न देकर ये साफ कर दिया है कि केएल राहुल टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे.

3.युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

युजवेंद्र चहल, भारतीय टीम (Team India) के मुख्य टी20 गेंदबाज हुआ करते थे यही वजह है कि इस भारतीय गेंदबाज के नाम टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नही मिल रहा है, ऐसे में ये साफ है कि चयनकर्ता उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम (Team India) में नहीं देखना चाहते हैं.

4.श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

श्रेयस अय्यर को टी20 टीम (Team India) में जगह दी जा रही थी. अभी आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बतौर उपकप्तान टीम में मौका दिया गया था, लेकिन जैसे ही हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की मिडिल ऑर्डर में चोट के बाद वापसी होगी, श्रेयस अय्यर को टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. ऐसे में श्रेयस अय्यर भी टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा नहीं होंगे.

5.भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

साल 2022 में भुवनेश्वर कुमार भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा हुआ करते थे, लेकिन टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी जा रही है. ऐसे में अब जब अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान टी20 में भारतीय टीम की पहली पसंद बन गये हैं, तो भुवनेश्वर कुमार की भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

ALSO READ: Team India: रोहित शर्मा समेत ये 5 खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के बाद ले सकते हैं संन्यास, टूट जाएगा करोड़ो फैंस का दिल

Published on January 10, 2024 10:14 am