WhatsApp Image 2022 07 29 at 5.44.10 PM

हिन्दी फिल्मों एक गाना खूब प्रचलित है, ‘जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लिया, जो खो गया मैं उस को भुलाता चला गया’. क्रिकेट के खेल में ऐसा कई बार होता है जिसे जितना मिलना चाहिए होता है उसे उतना महत्व या सम्मान कभी नही मिलता और जिसे थोड़ा सम्मान मिलना चाहिए उसे लोग सर पर बैठा लेता हैं. ऐसे ही कुछ क्रिकेटर का ज्रिक आज के इस लेख में हम करने वाले हैं.

अजीत अगरकर

अजीत अगरकर भारत के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक है. लेकिन उन्हें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बहुत हल्के में लिया और फैंस ने भी कुछ दिलचस्पी नही ली. उनके आकड़े पढ़कर आपको हैरानी होगी. अजीत ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच में 58 विकेट लिया था. उसके साथ ही उन्होंने 191 एकदिवसीय मैच में 27.85 के औसत से 288 विकेट अपने नाम किया था. उसके साथ ही 1269 रन भी बनाये. टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट हासिल किया.

मोहम्मद युसुफ

युसुफ योहाना से मोहम्मद युसुफ बने इस खिलाड़ी को विश्व क्रिकेट में सबसे टैलेंटड बल्लेबाज माना जाता था. लेकिन पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने युसुफ को कभी वह सम्मान नही दिया जिसका वह हकदार थे.

एक कप्तान के रूप में भी युसुफ ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए थे लेकिन फिर से पाकिस्तान अवाम ने उन्हें अपना हीरो नही बनाया. उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेला है. जिसमें 52.29 के औसत से 7530 रन बनाये. 288 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 41.72 के औसत से 9720 रन भी जोड़े थे. पाकिस्तान टीम के लिए उन्होंने 3 टी20 भी खेला था. जिसमें 50 रन बनाये थे.

डेमियन मार्टिन

डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन आज आलम यह है कि युवा क्रिकेटर डेमियन मार्टिन का नाम भी नही जानते. डेमियन ने 67 टेस्ट मैच खेले थे. जिसमें 46.38 के औसत से 4406 रन बनाये थे. उसके अलावा 208 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 40.81 के औसत से 5346 रन भी बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया के लिया उन्होंने 4 टी20 मैच में 30 के औसत और 162 के स्ट्राइक रेट से 120 रन भी बनाए थे.

ALSO READ:IPL 2023 से पहले तैयार हो गयी चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग XI, बुमराह से लेकर जॉनी बेयरस्टो तक कई बड़े नाम भी शामिल

शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल विश्व क्रिकेट के लीजेंड माने जाते है. चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज को कई महत्वपूर्ण मैच जिताया है लेकिन लारा के सामने लोग चंद्रपाल को भूल गए. चंद्रपाल ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में 164 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होने 51.37 के औसत से 11867 रन बनाये हैं. जबकि उसके साथ ही 268 एकदिवसीय मैच में 8778 रन भी उन्होंने बनाये हैं. अंत में 22 टी20 खेलते हुए उन्होंने 343 रन भी जोड़े थे.

पॉल कॉलिंगवुड

पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड को उसका पहला आईसीसी टाइटल जीताया था. पाॅल ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड को पहली बार चैंपियन कहलाने का गौरव प्रदान किया था. लेकिन इन बातों को भूल आज कोई काॅलिंगवुड को याद भी नही करता है. पाॅल ने इंग्लैंड की टीम के लिए 68 टेस्ट मैच में 4259 रन बनाये और 17 विकेट हासिल किये. एकदिवसीय क्रिकेटर करियर में उन्होंने 197 मैच में 5092 रन बनाये और 111 विकेट भी हासिल किये. इंग्लैंड के लिए 36 टी20 मैच में उन्होंने 583 रन बनाये और 16 विकेट भी हासिल किये.

Published on March 28, 2023 12:16 pm