SEAN ABBOTT 34 BALL 100

टी-20 क्रिकेट दिन-प्रतिदिन नए स्टैंडर्ड सेट कर रही है. इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने एक ऐसी पारी खेली जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबाट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने देश के तरफ से टी-20 फाॅर्मेट का सबसे तेज शतक जड़ा दिया. दरअसल यह कोई इंटरनेशनल क्रिकेट का शतक नही है बल्कि एक प्रीमियर लीग मैच का है, जो इंग्लैंड में आयोजित हो रहा है.

सीन एबॉट ने लगाया 34 गेंद में शतक

टी-20 ब्लास्ट में सरे और केंट के बीच मैच खेला गया. इसमें सरे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बनाए थे. सरे के तरफ से सीन एबॉट ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

एबॉट ने 41 गेंदों में 110 बनाया. ऐसा नही नही था एबाॅट बहुत बेहतर परिस्थित में आए थे. जब वह बल्लेबाजी के लिए आए थे तब सरे 64 पर 4 थी और बेहतर स्कोर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी. लेकिन एबाॅट के शतक के मदद से स्कोर 200 के पार पहुंच गया. जिसके जवाब में केंट की टीम 20 ओवर में केवल 182 रन ही बना सकी. यह मैच सरे ने 41 रन से जीत लिया.

किसके नाम है टी20 का सबसे तेज शतक

सीन एबाॅट द्वारा लगाया गया यह शतक तेज तो था लेकिन सबसे तेज नही था. 34 गेंदो में लगाया गया यह शतक टी-20 इतिहास का सबसे तेज शतक था. टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं.

गेल ने 30 गेंद पर शतक लगाया है. वहीं, भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

पंत ने 32 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर रखा है. वहीं, तीसरा सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड विहान लुब्बे के नाम है, जिन्होंने 2018 में 33 गेंदों पर शतक बनाया था. वही अब सीन एबाॅट के नम्बर चौथे नम्बर पर आ गया है.

ALSO READ: ना सारा अली खान ना सारा तेंदुलकर, बल्कि इस खूबसूरत एक्ट्रेस पर फिदा हैं शुभमन गिल, साउथ इंडस्ट्री पर करती है राज

Published on May 29, 2023 5:50 pm