Posted inक्रिकेट, न्यूज

मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई के सामने जोड़े हाथ, UAE क्रिकेट बोर्ड को लौटाई भारत की ट्रॉफी, राजीव शुक्ला ने लगाई थी फटकार

mohsin naqvi asia cup trophy Return
मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई के सामने जोड़े हाथ, UAE क्रिकेट बोर्ड को लौटाई भारत की ट्रॉफी, राजीव शुक्ला ने लगाई थी फटकार

Mohsin Naqvi: 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025 Final) मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 5 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस बार टूर्नामेंट में 3 बार करारी शिकस्त दी है. भारत ने पाकिस्तान की टीम को शिकस्त दी, लेकिन अभी तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नही मिली.

भारतीय टीम ने 28 सितंबर को पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान को मात देने के बाद भारतीय टीम वापस स्वदेश लौट चुकी है, लेकिन भारतीय टीम को एसीसी प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने ट्रॉफी नही दी है. इसको लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को जमकर लताड़ लगाई है, लेकिन उन्होंने ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया है.

Mohsin Naqvi ने यूएई क्रिकेट बोर्ड को सौंपी एशिया कप की ट्रॉफी

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में शिकस्त दिया और स्वदेश लौट आई है, लेकिन भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत और बीसीसीआई से मिली फटकार के बाद एशिया लप 2025 की ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को लौटा दी है.

बीसीसीआई की तरफ से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव देवजीत सैकिया ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया था और दोनों ने पीसीबी चीफ और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi0 को इस मीटिंग में खूब फटकार लगाई. बीसीसीआई ने कहा ये ट्रॉफी और मेडल हमने जीते हैं, फ्री का नहीं मांग रहे तो तुरंत बीसीसीआई को ये ट्रॉफी और मेडल हैंडओवर कर दिया जाना चाहिए.

बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से कहा था कि एशिया कप की ट्रॉफी और प्लेयर्स के मेडल को एसीसी के ऑफिस पहुंचा दें और वहां से इसको बोर्ड भारत वापस ले आएगा. इसके साथ बीसीसीआई ने कहा कि हम इस मुद्दे को इस साल के अंत में आईसीसी की मीटिंग में भी उठाने वाले हैं. अब रिपोर्ट है कि मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी यूएई क्रिकेट बोर्ड को वापस कर दी है.

भारतीय खिलाड़ियों ने Mohsin Naqvi से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. भारतीय खिलाड़ियों ने किसी और से ट्रॉफी लेने की बात कही, लेकिन मोहसिन नकवी अपनी जिद्द पर अड़ गए और कहा कि ट्रॉफी वही देंगे, इसके लिए वो अवार्ड वितरित किए जाने वाले पोडियम पर 20 मिनट खड़े रहे.

हालांकि भारतीय टीम वहां नहीं पहुंची जिसके बाद मोहसिन नकवी ने गुस्से में मेडल और ट्रॉफी लिया और अपने वापस लौटे गए, जिसके बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...