KKR IPL 2025 CAPTAIN AND VICE CAPTAIN

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से केकेआर (KKR) और एसआरएच (SRH) के खिलाफ मैच से होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने में व्यस्त है, वहीं इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इसके बाद आईपीएल (IPL) खेलने में व्यस्त हो जायेंगे. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जायेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम पहला आईपीएल मैच खेलने वाली है, लेकिन फ्रेंचाइजी के पास अभी तक कोई कप्तान नही है, ऐसे में आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी किन्हें अपना कप्तान और उपकप्तान बना सकती है.

रिंकू सिंह के जिम्मे होगी KKR की कमान

आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी और गौतम गंभीर के मेंटोरशिप में आईपीएल का तीसरा ख़िताब अपने नाम किया था. हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले केकेआर ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया, वहीं रिंकू सिंह को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया.

आईपीएल 2025 के पहले मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह को केकेआर (KKR) अपना कप्तान बना सकती है. रिंकू सिंह ने अभी हाल में उत्तर प्रदेश की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मावेरिक्स की टीम को विजेता बनाया. ऐसे में केकेआर की टीम आईपीएल 2025 में अपनी टीम का कप्तान बना सकती है.

वेंकटेश अय्यर हो सकते हैं KKR के उपकप्तान

आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह को फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बना सकती है, वहीं वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइजी अपनी टीम का उपकप्तान बना सकती है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया था, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था.

केकेआर की टीम ने पिछले सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान टीम के लिए रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी ने दोनों को करोड़ो की सैलरी दी है, जहां वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रूपये मिले हैं, वहीं रिंकू सिंह को 13 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया था.

ALSO READ: Champions Trophy 2025: ऋषभ पंत पूरे चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, इस वजह से होंगे बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच