Posted inक्रिकेट, न्यूज

बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में जानबूझकर हारी भारतीय टीम, जितेश शर्मा और सुनील जोशी ने कटाई भारत की नाक

Jitesh Sharma mistakes cost Team India
बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में जानबूझकर हारी भारतीय टीम, जितेश शर्मा और सुनील जोशी ने कटाई भारत की नाक

Jitesh Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का पहला सेमीफाइनल खेल रही थीं. भारतीय टीम (Team India) ने आज जीता हुआ मैच गंवा दिया. भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), प्रियांश आर्या (Priyansh Arya), हर्ष दुबे (Harsh Dubey) और सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने टीम इंडिया को हर हाल में जीताने की कोशिस की, लेकिन भारतीय टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम के हार की असली वजह कप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और कोच सुनील जोशी (Sunil Joshi) के गलत फैसले रहे, जिसकी वजह से टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया ने जानबूझकर बांग्लादेश के सामने अपना सेमीफाइनल मैच गंवाया है?

Jitesh Sharma ने किए एक के बाद एक गलत फैसले

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथो में थी. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने जिस तरह के फैसले लिए उसके बाद ये कहने में संकोच नही है कि उन्हें क्रिकेट की थोड़ी भी समझ नही है. जितेश शर्मा ने पहले तो हाई प्रेशर मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

वहीं इसके बाद उन्होंने एक फुल टाइम गेंदबाज के साथ जाने के बजाय 2 पार्ट टाइम गेंदबाज चुने जिन्होंने जमकर रन लुटाया. वहीं इसके बाद उन्होंने सबसे बड़ा फैसला 19वें ओवर में लिया जब उन्होंने एक पार्ट टाइमर गेंदबाज से ओवर कराया और इस ओवर में उन्होंने 28 रन लुटा दिया. वहीं 20वें ओवर में भारत ने 22 रन लुटाए और 2 ओवरों में 50 रन लुटा डाले.

प्रियांश आर्या और वैभव सूर्यवंशी को नही मिला सुपर ओवर में मौका

भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच को बराबरी पर खत्म किया और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया, इसके बाद जितेश शर्मा ने सबसे बड़ी गलती उस समय कर दी, जब प्रियांश आर्या और वैभव सूर्यवंशी के बजाय खुद जितेश शर्मा ने रमनदीप के साथ बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान रिपन मंडल ने पहले ही गेंद पर जितेश शर्मा को बोल्ड कर दिया.

इसके बाद आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए और अगली ही गेंद पर कैच आउट हुए. ऐसे में भारतीय टीम 2 गेंदों पर आउट हो गई और टीम इंडिया 1 रन भी नही बना सकी.

इसके बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई और भारत के लिए सुयश शर्मा गेंदबाजी के लिए आए, पहले ही गेंद पर उन्होंने यासिर अली को आउट कर दिया. मैच में भारतीय टीम दोबारा लौट चुकी थी, लेकिन एक बार फिर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) से गलती हुई, सुयश शर्मा की गेंद पर वो अकबर अली को आउट करने से चूक गए. अगर वो स्टम्पिंग हो जाती तो शायद भारतीय टीम ये मैच अगले सुपर ओवर में जीत सकती थी.

ALSO READ: IND vs SA: कप्तान बनते ही ऋषभ पंत ने दूसरे टेस्ट के लिए बदल दिया प्लेइंग XI, कहा- “विकेटकीपर का कप्तान बनना..”

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...