IND vs WI: 6 6 6 6.... अंबाती रायडू का कोहराम, सचिन ने ताबड़ तोड़ की बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा इंडिया ने जीता फाइनल मैच
IND vs WI: 6 6 6 6.... अंबाती रायडू का कोहराम, सचिन ने ताबड़ तोड़ की बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा इंडिया ने जीता फाइनल मैच

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. इस लीग में दुनिया भर की 6 टीम ने भाग लिया. और फाइनल के लिए इंडियन टीम और वेस्टइंडीज मास्टर्स पहुंची . और दोनों दिग्गज टीम के बीच यह मुकाबला खेला गया. इंडियन मास्टर्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के कप्तान टॉस के लिए उतरे ब्रायन लारा ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी है. जिसे इंडिया ने आराम से हासिल कर लिया. और 6 विकेट से यह ट्रॉफी जीत लिया. इस जीत में अंबाती रायुडु ने दमदार पारी खेली.

फाइनल में अंबाती रायडू ने मचाया कोहराम

वेस्टइंडीज के 148 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स  के तरफ से अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने दमदार शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर 67 रन बनाये. सचिन 25 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हुए. लेकिन अंबाति रायडू टिके रहे और अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. इसके कुछ देर बाद गुरकीरत सिंह मान भी 14 रन बनाकर चलते बने.

गुरकीरत के आउट होने के बाद युवराज सिंह की मैदान पर एंट्री हुई. रायडू और युवराज टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे तभी रायुडु बड़ा शॉट खेने के चक्कर में आउट हुए. उन्होंने 50 गेंद में 74 बनाया. जिसमे 3 चक्का और 9 चौका जड़ा था.

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दिया था मात

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम के तरफ से लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली. रामदीन 12 रन बनाकर आउट हुए वेस्टइंडीज में बाकी कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

वही इंडियन मास्टर्स की सफ़र की बात करे तो  कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें से चार में जीत हासिल की थी और सिर्फ एक मैच में हार मिली थी। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.

ALSO READ:मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसेंट का किया ऐलान, तो PSL छोड़ IPL खेलने पहुंचा यह विदेशी खिलाड़ी, भड़का पाकिस्तान भेज दिया लीगल नोटिस