Posted inक्रिकेट, न्यूज

पंत और ऋतुराज बाहर, यशस्वी और तिलक को मौका, अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स!

Team India playing xi 1st ODI IND vs SA
पंत और ऋतुराज बाहर, यशस्वी और तिलक को मौका, अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स!

भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है.

वहीं टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है. बीसीसीआई ने इसके लिए एक मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है. आज हम आपको बताने वाले हैं, पहले वनडे मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई मैदान में उतर सकती है.

टेस्ट का बदला विराट और रोहित के सहारे लेगी Team India

भारतीय टीम (Team India), साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का बदला अब वनडे सीरीज से लेगी. भारतीय टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज से बाहर हो गये हैं, शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चोट लगी थी, जिसके बाद वो टेस्ट सीरीज एवं वनडे सीरीज से बाहर हो गये थे. इसके बाद टीम इंडिया (Team India) की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है.

वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी एक बार फिर नजर आने वाली है, इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अकेले ही भारत को जीत दिलाई थी, रोहित शर्मा ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं विराट कोहली ने 74 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों का खेलना तय है, वहीं शुभमन गिल की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, तो पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल करते नजर आयेंगे.

श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे तिलक वर्मा, ऋषभ पंत बैठेंगे बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैच लेते वक्त चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की जगह अब तिलक वर्मा नंबर 4 पर भारत के लिए बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे, वो टी20 में इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं, इसके अलावा ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, लेकिन केएल राहुल टीम के कप्तान हैं, तो ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ेगा.

वहीं रवींद्र जडेजा अब वनडे फ़ॉर्मेट में नजर आने वाले हैं, वो प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल की जगह लेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम के नीतीश कुमार रेड्डी नजर आएंगे. बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव नजर आने वाले हैं, जबकि 3 तेज गेंदबाजों के रूप में टीम में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ सकते हैं.

पहले वनडे के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ: ‘गौतम गंभीर.. हाय-हाय…’, कोच गंभीर के खिलाफ स्टेडियम में लगे नारे, गंभीर के बचाव में उतरे मोहम्मद सिराज फैंस से उलझे, देखें वीडियो

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...