IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल का हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा है इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. IND vs PAK मैच में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम बेहतरीन शुरुआत दिलाई. पाकिस्तान के ओपन फरहान साहिबजादा और फखर जमान ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने धीरे रन का रफ़्तार पकड़ा और ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी पाकिस्तान ने पहले 10 में बेहतरीन पारी खेली लकिन पूरे 20 ओवर में मैच 146 रन का लक्ष्य खड़ा कर सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी IND vs PAK मैच में भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही लेकिन तिलक की बेहतरीन पारी ने मैच में कही हारने नहीं दिया.
कुलदीप की चकरी में फंसी पाकिस्तान,
IND vs PAK के बीच फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली. फरहान साहिबजादा ने जबरदस्त पारी खेली. साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर जमां (46) ने शानदार बल्लेबाजी की. जब इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, तो ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर बनाएगी. लेकिन 84 रन पहला झटका लगा. उसके बाद स्पिन गेंदबाजी ने कहर ढा दिया. और पाकिस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. 113 रनों तक पाकिस्तानी टीम का सिर्फ एक ही विकेट गिरा था, लेकिन इसके बाद 19.1 ओवर्स पर 146 रनों पर पूरी पाकिस्तानी टीम सिमट गई. भारतीय स्पिनर्स के दमदार खेल की वजह से पाकिस्तान के आखिरी 9 विकेट सिर्फ 33 रनों पर गिर गए.
सांसे थाम देने वाले मैच में तिलक का कोहराम, गंभीर के इस सन्देश से दिलाया जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतारी भारतीय टीम के तरफ आज एक बार फिर सबकी निगाहें अभिषेक शर्मा और गिल पर थी. लेकिन यह फाइनल मुकाबला कुछ और कहा रह था. और पहले अभिषेक 5 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद शुभमन गिल पारी संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. और 12 रन पर आउट हुए. अगले छोर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव से आज एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ सूर्या एक बार फिर असफल साबित हुए. लेकीन सामने एक खिलाड़ी आज इतिहास रचने के लिए तैयार थे वह तिलक वर्मा. बता दें, बीच में फहीम अशरफ ने लय तोड़ने की कोशिश की लेकिन गंभीर इसी बीच सन्देश भी भेजे जो बल्लेबाज के लिए काम किया.
तिलक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की संजू ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए. 77 के स्कोर भारत को चौथा झटका लगा. यहां से तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पारी को संभाला. दोनों ने मैच को जीत के करीब ले गए तभी 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुबे आउट हुए. 22 गेंदों वह 33 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर से तिलक ने स्कोर को बराबर कर दिया. रिंकू ने विनिंग शॉट मारा