भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया. पूरे 5 दिन हुए इस मैच का फैसला की घड़ी पांचवे दिन होना था. भारत इस मैच में पिछड़ चुकी थी. लेकिन वही फैसले के दिन भारत ने जमकर लड़ाई लड़ी. चौथे दिन से ही पारी और रन से हार का खतरा बढ़ चुका था. बड़ा लीड ले चुकी इंग्लैंड की टीम के सामने जब बल्लेबाजी करने भारत उतरा तो शून्य रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. भारत पर हार का खतरा बढ़ गया.
लेकी शुभमन गिल और केएल राहुल दिवार बन कर खड़े रहे. और बिना विकेट गंवाए. चौथे दिन निकाल लिए. पांचवे दिन दोनों ने शुरुआत तो संभल कर की लेकिन केएल राहुल शतक से चूक गए 100 रन पर आउट हुए. हालाँकि उसके बाद शुभमन गिल भी बेहतरीन पारी खेली. राहुल 90 रन और गिल 103 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर टिक गए.
जडेजा और सुन्दर ने दिखाया दम दोनों ने ठोका शतक
रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजों के सामने किसी दीवार की तरह खड़े रहे और अंत तक आउट नहीं हुए। जडेजा ने जडेजा 101 रन और सुंदर 107 रन बनाए. इन दोनों के शतक के बाद ही दोनों टीमों के प्लेयर्स ने हाथ मिला लिया और टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इसके बाद फैंस इन दोनों खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ कर रहे है.
Sir Ravindra Jadeja 🫡 pic.twitter.com/eEBe86UInM
— 𝗠𝗲𝗺𝗲 𝗔𝗱𝗱𝗶𝗰𝘁 (@DilSeMemes) July 27, 2025
Thank you sir Ravindra Jadeja pic.twitter.com/BxXi5GOire
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) July 27, 2025
Do Bhai Dono Tabahi 😎😎💀
Great inning Washington Sundar and Sir Jadeja#INDvsEND pic.twitter.com/VfWmePHFtx
— Sarcasm (@sarcastic_us) July 27, 2025
Sir Jadeja Cooked Everyone 🙌🏻 😭 pic.twitter.com/g046I7KogG
— Incognito Cricket (@Incognitocric) July 27, 2025
Ravindra Jadeja and Washington Sundar 👌 pic.twitter.com/JV9JM2Q8PL
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) July 27, 2025
It’s not less than a Win #INDvsEND pic.twitter.com/41cSSn2Eyu
— chacha monk (@oldschoolmonk) July 27, 2025