IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बम्पर झटका, सबसे खूंखार बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर, गंभीर की बढ़ी मुसीबत
=

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज चेन्नई में खत्म हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से शिकस्त दी है. पहली पारी में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 376 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को भारत ने मात्र 149 रनों पर समेट दिया.

बांग्लादेश (IND vs BAN) पर पहली पारी में 227 रनों की बढ़त के साथ मैदान में उतरी भारतीय टीम ने दूसरी पारी में वनडे अंदाज में विस्फोटक बल्लेबाजी की और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एवं शुभमन गिल (Shubman Gill) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 287 रन पर अपनी पारी घोषित की. इसके बाद बांग्लादेश (IND vs BAN) को दूसरी पारी में भी 234 रनों पर एक बार फिर आल आउट कर दिया. भारत ने ये मैच 280 रनों से अपने नाम किया.

IND vs BAN के बीच पहले टेस्ट में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने किसी विरोधी टीम को लगातार 6 टेस्ट मैचों में शिकस्त दी है. इसके साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी.

आइए नजर डालते हैं पहले टेस्ट (IND vs BAN) में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर.

1.बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में भारत (IND vs BAN) के सबसे अधिक शतक

6 ऋषभ पंत (58 पारी)
6 एमएस धोनी (144 पारी)
3 रिद्धिमान साहा (54 पारी)

2.38 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अश्विन सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.

3.38 साल की उम्र में शतक लगाने वाले अश्विन सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं.

4.37* 5-विकेट हॉल के साथ अश्विन सबसे अधिक पंजा लगाने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं.

5.टेस्ट क्रिकेट में 522 विकेटों के साथ रविचंद्रन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें पायदान पर हैं.

6.टेस्ट क्रिकेट में 299 विकेटों के साथ रवींद्र जडेजा सातवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

7.एक ही टेस्ट (IND vs BAN) में सबसे ज़्यादा बार शतक और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
5 इयान बॉथम
4 आर अश्विन *
2 गैरी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जैक कैलिस/ शाकिब अल हसन/ आर जडेजा

8.टेस्ट की चौथी पारी में अश्विन का सातवां 5-विकेट हॉल

9.अश्विन ने एक ही मैदान में शतक और विकेटों का लगाया दूसरी मर्तबा पंजा (पहली बार चेन्नई 2021)

10.टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ मिली 280 रनों से मिली जीत रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है.

11.टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम साल 2012 से अपने घर में कोई भी द्विपक्षीय शृंखला नहीं हारी है.

12.शुभमन गिल बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

13. टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा शतक

5 – डेनियल विटोरी
4- रविचंद्रन अश्विन
3- कामरान अकमल
3 – जेसन होल्डर

14.टी20 विश्व कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

85 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया 2021
85 – मार्लोन सैम्युल्स बनाम इंग्लैंड, 2016
78 – मार्लोन सैम्युल्स बनाम श्रीलंका, 2012
77 – मिचेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, 2021
77 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2014
76 – विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका, 2024*
75 – गौतम गंभीर बनाम पाकिस्तान, 2007

15. इस टूर्नामेंट के पिछले 7 मैचों में विराट कोहली ने सिर्फ 75 रन बनाए थे, लेकिन आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए.

16. टी20 विश्व कप के फाइनल में विराट कोहली का प्रदर्शन

77 (58) बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014
76 (59) बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024

17. टी20 विश्व कप में भारत (Team India) की तरफ से सबसे धीमा अर्द्धशतक

49 – सूर्यकुमार यादव बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क, 2024
48 – विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024 फाइनल*
45 – विराट कोहली बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2021
44 – गौतम गंभीर बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम, 2009
44 – रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2014

18. टी20 विश्व कप फाइनल में सबसे बड़ा लक्ष्य

176/7 – भारत (Team India) बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024*
173/2 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021
172/4 – न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
161/6 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
157/5 – भारत (Team India) बनाम पाकिस्तान, जोहान्सबर्ग, 2007

19. साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉकआउट मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन

72* (44), 2014 सेमीफाइनल
50* (48), 2024 फाइनल

20. टी20 विश्व कप फाइनल में सबसे अधिक छक्के

6 – मार्लोन सैम्युल्स बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2012
4 – मिस्बाह उल हक बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2007
4 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014
4 -क्रेग ब्रेथवेट बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016
4 – मिचेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021
4 – अक्षर पटेल बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024*

21. टी20 विश्व कप 2024 के पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

10 – फजलहक फारुकी
8 – नवीन उल हक
7 – तंजीम हसन शाकिब
7 – कगिसो रबाडा*

22. पहले ओवर में भारत (Team India) ने 15 रन बनाए थे, जो अब तक इस विश्व कप में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर था.

23. टी20 विश्व कप फाइनल में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज

4/12 – अजंता मेंडिस बनाम वेस्टइंडीज, कोलंबो 2012
3/9 – सुनील नरेन बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2012
3/12 – सैम करन बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न 2022
3/20 – हार्दिक पंड्या बनाम  साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन 2024

24. टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

17 – फजलहक फारुकी (अफगानिस्तान, 2024)
17 – अर्शदीप सिंह (भारत, 2024)
16 – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2021)
15 – अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)
15 – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2022)
15 – एनरिक नोर्त्जे (साउथ अफ्रीका, 2024)
15 – जसप्रीत बुमराह (भारत, 2024)

25. टी20 विश्व कप में सबसे कम इकॉनमी से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज

4.17 – जसप्रीत बुमराह (2024)
4.60 – सुनील नरेन (2014)
5.20 – वानिंदु हसरंगा (2021)
5.32 – शाहिद अफरीदी (2009)
5.33 – डेनियल विटोरी (2007)

26. टी20 में सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान

50 – रोहित शर्मा (भारत)
48 – बाबर आजम (पाकिस्तान)
45 – ब्रायन मशाबा (युगांडा)
44 – ओएन मॉर्गन (इंग्लैंड)

27. टी20 विश्व कप में लगातार सबसे अधिक जीत

8* – भारत (2024)
8 – साउथ अफ्रीका (2024)
8 – ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
7 – इंग्लैंड (2010-2012)
7 – भारत (2012-2014)

28. टी20 विश्व कप के किसी एक एडिशन में लगातार सबसे अधिक जीत

8 – भारत (2024)*
8 – साउथ अफ्रीका (2024)*
6 – श्री लंका (2009)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2010)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2021)

29. टी20 में बिना कोई मैच हारे लगातार जीत

12 – नवंबर 2021 से फरवरी 2022
12* – दिसंबर 2023 से जून 2024
9 – जनवरी 2020 से दिसंबर 2020

30. टीम जिन्होंने कम से कम 2 टी20 विश्व कप जीता है

वेस्ट इंडीज (2012 & 2016)
इंग्लैंड (2010 & 2022)
भारत (2007 & 2024)

31. टी20 विश्व कप में लगातार जीत के बाद फाइनल हारने वाली टीम

2009 – श्रीलंका
2010 – ऑस्ट्रेलिया
2014 – भारत
2024 – साउथ अफ्रीका

32. टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी

16 – विराट कोहली (125 mats)*
15 – सूर्यकुमार यादव (68)
14 – रोहित शर्मा (159)
14 – सिकंदर रजा (86)
14 – मोहम्मद नबी (129)
14 – वीरनदीप सिंह (78)

33. टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी
तिलकरत्ने दिलशान
केविन पीटरसन
शेन वाटसन
विराट कोहली (2)
डेविड वार्नर
सैम करन
जसप्रीत बुमराह*

34. यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अबतक 11 टेस्ट मैचों में 986 रन बनाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर जो रुट हैं और उनके नाम 7 टेस्ट मैचों में 768 रन हैं.

35. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

36. 17 टेस्ट पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

9 सुनील गावस्कर
8 यशस्वी जयसवाल*

37.17 पारियों के बाद भारत (India vs Bangladesh) के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन

1084 – यशस्वी जयसवाल*
1011 – विनोद कांबली
974 – मयंक अग्रवाल
956 – सुनील गावस्कर
832 – वीरेंद्र सहवाग

38. घरेलू मैदान पर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक -7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए

4: रवि अश्विन*
4: कपिल देव
4: एमएस धोनी

39. केवल 4 भारतीय खिलाड़ियों ने 38 साल की उम्र के बाद टेस्ट में 100 का स्कोर बनाया है

द्रविड़ (5)
वीनू मांकड़ (2)
विजय मर्चेंट (1)
अश्विन (1)

40. टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा शतक

5 – डेनियल विटोरी
4- रविचंद्रन अश्विन
3- कामरान अकमल
3 – जेसन होल्डर

41. रविचंद्रन अश्विन ने आज मात्र 108 गेंदों में अपना 6वां शतक लगाया, ये उनके करियर का सबसे तेज शतक है.

42. मेहदी हसन मिराज ने आज 1 विकेट लेने के साथ ही बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए इतिहास रच दिया है वो बांग्लादेश के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

43. आज (India vs Bangladesh) रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच 7वें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई, इससे पहले ये साझेदारी 10वें विकेट के लिए 133 रनों की सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच हुई थी.

44. साल 2000 के बाद से भारत (IND vs BAN) में टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

5/23 – डेल स्टेन, अहमदाबाद, 2008
4/58 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024

45.IND vs BAN टेस्ट सीरीज में किसी भी विकेट द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी
283 – शिखर धवन और मुरली विजय, फतुल्लाह, 2015
259 – गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़, चट्टोग्राम, 2004
222* – राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर, मीरपुर, 2010
222 – विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे, हैदराबाद, 2017
199 – रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई, 2024

46.बांग्लादेश (IND vs BAN) के गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
4 – शहादत हुसैन (38 मैचों में)
2 – रोबिउल इस्लाम (9 मैचों में)
2 – हसन महमूद (4 मैचों में)

47.बांग्लादेश के गेंदबाजों द्वारा भारत के खिलाफ 5 विकेट
6/132 – मैमुर रहमान, ढाका, 2000
5/62 – शाकिब अल हसन, चट्टोग्राम, 2010
5/63 – मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
5/71 – शहादत हुसैन, चट्टोग्राम, 2010
5/83 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024

48.6 विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गये सबसे ज्यादा रन
277 – 70/6 से 347 आल आउट बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1971
232 – 144/6 से 376 आल आउट बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN), चेन्नई, 2024
219 – 146/6 से 365 आल आउट बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021
210 – 119/6 से 329 आल आउट बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता, 1996
201 – 99/6 से 300 आल आउट बनाम इंग्लैंड, बर्बन, 1964
201 – 65/6 से 266 आल आउट बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2010

49.बांग्लादेश के तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
10 बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2024
9 बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2001
9 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2001
9 बनाम श्रीलंका, कोलंबो (PSS), 2005
9 बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगनई, 2022
9 बनाम भारत (IND vs BAN), चेन्नई, 2024

50.हसन महमूद बांग्लादेश (IND vs BAN) के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं, जिसने लगातार 2 टेस्ट मैचों में 5 विकेट हॉल लिया है, इससे पहले 2013 में रोबिउल इस्लाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया था.

51.हसन महमूद ने भारत (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके इससे पहले पाकिस्तान के यासिर अराफात ने 2007 में पाकिस्तान के लिए 161 रन खर्च करके भारत के 5 विकेट झटके थे. हसन महमूद ने 5 विकेट के लिए 83 रन खर्चे हैं.

52.चेन्नई में तेज गेंदबाजों द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन
10 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1949
10 – इंग्लैंड बनाम भारत, 1985
9 – भारत बनाम ENG, 1934
9 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1975 (in both innings)
9 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1979
9 – बांग्लादेश बनाम भारत (IND vs BAN), 2024

53.ये दूसरा ऐसा मौका है जब विरोधी टीम के शुरुआती 4 बल्लेबाज बाएं हाथ के रहे हों, इससे पहले भी ऐसा 2004 में चेपॉक में ही हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया टीम मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर और साइमन कैटिच के बाद एडम गिलक्रिस्ट बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और आज 20 सालों बार बांग्लादेश (IND vs BAN) ने अपने शुरुआती 4 बल्लेबाज शदमन इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हसन शांतो और मोमिनुल हक के साथ मैदान पर उतरी.

54.चेपॉक में टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड
17 – भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN), 2024 (Day 2)
15 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1979 (Day 3)
15 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2021 (Day 4)
15 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2021 (Day 2)

55. 2021 से एशिया में स्पिन के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
रन: 499
गेंद: 1094
आउट: 18
औसत: 27.72
स्ट्राइक रेट: 45.61

56. पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1446 – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 – एवर्टन विकेस (वेस्ट इंडीज)
1102 – जॉर्ज हेडली (वेस्ट इंडीज)
1094 – यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)

57. भारत (IND vs BAN) में पुरानी गेंद से टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
ओवर्स: 86.4
विकेट: 24
औसत: 10.6
स्ट्राइक रेट: 21.7
इकॉनमी: 2.93

ALSO READ: IND vs BAN: गौतम गंभीर के इस 1 फैसले ने पलट दिया पूरा मैच, 280 रनों से बांग्लादेश को शिकस्त देकर WTC फाइनल की रेस में सबसे आगे भारत